औद्योगिक क्षेत्र प्रतापगढ़ विस्तार में औद्योगिक 30 भूखंडों के आवंटन लॉटरी प्रक्रिया द्वारा निकाली गई
औद्योगिक क्षेत्र प्रतापगढ़ विस्तार में
औद्योगिक 30 भूखंडों के आवंटन लॉटरी प्रक्रिया द्वारा निकाली गई
प्रतापगढ़, 30 दिसम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र प्रतापगढ़ (विस्तार) के लिए प्रतापगढ़ में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन से पूर्व आरक्षित श्रेणी के भूखण्डों के नियमानुसार आरक्षण के लिए बुधवार को सक्षम समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में रीको मुख्यालय के आदेश क्रमांक आईपीआई/पी-3/24(ए)-58/213 दिनांक 22.01.2021 के तहत गठित समिति के रीको लिमिटेड बांसवाड़ा के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी, व सदस्य उपस्थित रहे। लॉटरी प्रक्रिया में रीको भू-निपटान नियम 1979 के प्रावधानों के अनुसार 2000 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों का ही आरक्षित श्रेणी में आरक्षण किए जाने का प्रावधान लिया गया। औद्योगिक क्षेत्र प्रतापगढ़ (विस्तार) के सामान्य जोन में कुल 60 भूखंडों में से वर्तमान में 30 भूखंडों का कमेटी द्वारा श्रेणीवार लॉटरी प्रक्रिया की गई।
उन्हांने बताया कि 150 वर्गमीटर के 6 भूखंड, 500 से 1000 वर्गमीटर के 15 भूखंड, 1001 से 1500 वर्गमीटर के 9 भूखंडों का आवंटन किया गया। लॉटरी का अयोजन श्रेणीवार भूखण्डों की पर्चीया निकाल कर किया गया एवं आरक्षित श्रेणियां की पर्चीयां को लॉटरी पुस्तिका में चस्पा किया गया। लॉटरी की संपूर्ण प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुई।