औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ़ में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ़ में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
प्रतापगढ़/07.02.2022
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक-07.02.2022 को औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन शिवप्रसाद तम्बोली, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) प्रतापगढ़ द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए किया गया।
आयोजित शिविर में बालक एवं बालिकाओं को कानून की जानकारी
एवं उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। शिविर के दौरान उपस्थित
बालक एवं बालिकाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पी.सी.पी.एन.
डी.टी. एक्ट, डाकन प्रथा निषेध, कन्या भू्रण हत्या निषेध, बाल
विवाह निषेध कानूनों के बारे में बताया गया।
संविधान में वर्णित
नागरिकों के मूलभूत कर्तव्यों एवं नैतिक मुल्यों एवं जेंडर जस्टिस
आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
उपस्थित छात्रों को कृषि
में रासायनिक खाद का उपयोग नहीं करने एवं उसके दूष्प्रभावों के
बारे में बताया गया, एवं देशी कीटनाशक व देशी खाद का उपयोग एवं उसके फायदों के बारे में बताया गया। साथ ही दिनांक- 12.03.2022
को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में भी छात्रों को
जानकारी दी गई एवं राजीनामा योग्य दीवानी एवं फौजदारी प्रकरण
राजीनामे के माध्यम से निपटाने के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया
गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़