नीमच

कक्षा 12 वी (आर्ट्स) मे सरस्वती शिशु मंदिर की बहिन छवि जैन ने जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया, 95% अंक हासिल कर जिले मे रही प्रथम।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली/ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा आज घोषित हुए 12 वी कक्षा के परीक्षा परिणाम मे सिंगीली सरस्वती शिशु मंदिर मे पढ़ने वाली बहिन छवि अनिल कुमार जैन ने आर्ट्स विषय मे कुल अंक 500 मे से 476 अंक हांसिल कर नीमच जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए अपना तथा परिवार सहित विद्यालय का नाम रोशन किया। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छवि जैन ओर विद्यालय परिवार मे खुशी की लहर दौड़ गई। जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार ओर केशव शिक्षण समिति के पदाधिकारियो ने छवि जैन का स्वागत करते हुए मुहं मिठा करवाया ओर उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button