कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने किया संविधान का अपमान प्रदीप मिश्रा पर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर भीम आर्मी ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने किया संविधान का अपमान प्रदीप मिश्रा पर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर भीम आर्मी ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ़ भीम आर्मी ने सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन की पण्डित प्रदीप मिश्रा ने भागवत कथा में संविधान के खिलाफ जो बाते कही है वह संविधान का अपमान पण्डित मिश्रा के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को लेकर भीम आर्मी प्रतापगढ़ राजस्थान के बेनर तले निम्न प्रकार से ज्ञापन के जरिए बताया कि पण्डित मिश्रा ने कथा के दौरान संविधान के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग किया है जो कि देश द्रोह की श्रेणी में आता है । पूरा देश संविधान को मानता है और डॉ बी.आर. आम्बेडकर साहेब . द्वारा लिखा गया संविधान का अपमान किया है इसके खिलाफ धारा 124 ए आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया जावें । 2. यह कि पण्डित प्रदीप मिश्रा द्वारा नर्मदा पूरम जिले में 3 मई से 9 मई के बीच भागवत कथा आयोजित है जिसके दौरान पण्डित मिश्रा ने कथा में गायन के माध्यम से संविधान के खिलाफ अपशब्दो का प्रयोग किया है पण्डित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करके उसे जेल में डाला जावें। अगर सरकार इस तथाकथित संविधान विरोधी के उपर कार्यवाही करने में आनाकानी करती है तो इस देश की भीम आर्मी के द्वारा पूरे देश में उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी ।
3. यह कि पूरे देश में जहा भी भागवत कथा चल रही है वहां पर सभी कथावाचको को सूचित कर देवे कि कोई भी पण्डित संविधान के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग नहीं करे । ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन किया कि उक्त तथाकथित संविधान विरोधी द्वारा संविधान के खिलाफ अपशब्दो के प्रयोग से उक्त पण्डित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएं ज्ञापन प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर को सौंपा गया।
ज्ञापन देने में गोविन्द मेघवाल जिला अध्यक्ष भीम आर्मी ,मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार मेघवाल,जिला मंत्री गोवर्धन लाल बौद्ध, कोषाध्यक्ष,k,s, कमलवा,तहसील अध्यक्ष विनोद ,जिला मंत्री दिलीप , भारत रैदास ब्लाक अध्यक्ष ,भगवती लाल,देवीलाल ,भीम आर्मी पदाधिकारी आदी उपस्थित थे।