चित्तौड़गढ़
कपासन: तीसरा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित
दीवाना शाह सरकार की दरगाह में तीसरा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया

कपासन: तीसरा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित
मेवाड़ मुस्लिम यूथ कपासन द्वारा जिसमें दीवान शाह दरगाह कमेटी काजी फाउंडेशन और Aimim ग्रुप सदस्य का विशेष योगदान रहा! कार्यक्रम में नगरपालिका उपाध्यक्ष सैयद एजाज अली का विशेष सहयोग के लिए कमेटी सदस्य द्वारा स्वागत किया गया!
मेवाड़ मुस्लिम यूथ संस्थापक इकबाल अहमद छिपा ने बताया कि कैंप में 51 यूनिट रक्तदान का योगदान हुआ चित्तौड़ सांवलिया हॉस्पिटल रक्त संरक्षण टीम ने रक्त इकट्ठा किया इसी दौरान आयुर्वेद चिकित्सा द्वारा कैम्प का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर आई एम आई एम ग्रुप सदस्य एजे अशरफी सद्दाम कुरेशी मुर्तजा अंसारी काजी ब्लड फाउंडेशन के संस्थापक मुबारिक खान वक्फ बोर्ड जिला कमेटी नायब सदर मजहर हुसैन तालिब अंसारी कमेटी के सदस्यगण मोजुद रहे।