चित्तौड़गढ़

कपासन थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्व अलग अलग दो जगह कार्यवाही।06 क्विटल59 किलो700ग्राम अफीम डोडा चुरा जब्त।

Chautha Samay@ Kapasan News

कपासन थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्व अलग अलग दो जगह कार्यवाही कर एक मिनी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे शुदा मिनी ट्रक से 06 क्विटल 15 किग्रा अवैध अफिम डोडाचुरा व मोटरसाईकिल सवार को गिरफतार कर उसके कब्जे से 44 किलो 700 ग्राम अफीम डोडाचुरा जब्त किया जाकर दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार ।

जिला पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान राजन दुष्यंत आईपीएस के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अर्जुनसिंह शेखावत व पुलिस उप अधीक्षक कपासन श्रीमती गीता चैधरी के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ व वाछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत गजेन्द्रसिंह पुनि थानाधिकारी थाना कपासन द्वारा दो अलग अलग टीमो का गठन किया गया एक टीम मन गजेन्द्र सिंह पु.नि. थानाधिकारी मय जाप्ता सुरपालसिंह हैडकानि न 1376, भागीरथ हैडकानि न 1477, महेन्द्र कुमार एचसी न 303, मानवेन्द्र कानि न 157, योगेष कानि न 1251, युवराज सिंह कानि न 1458 व दुसरी टीम सीताराम उनि के नेतृत्व में भवानीसिंह सउनि, तेजमल हैडकानि न 1376, सोनाराम कानि न 1361, दिनेष कानि न 357, लक्ष्मण कानि न 1363 व छोगालाल कानि न 497 का गठन कर मन पुनि मय टीम थाने से रवाना हो कस्बा कपासन गस्त करता हुआ केसरखेडी तिराहा पहुंच राशमी रोड पर नाकाबन्दी शुरू की दोहराने नाकाबंदी हाईवे रोड केसरखेडी तिराहा की तरफ सें एक टाटा कम्पनी की त्रिपाल लगी मिनी ट्रक आती हुई दिखाई दि जिसे रूकवाकर तलाशी ली तो मिनी ट्रक में मक्की के कटटो की आड में छुपाये हुए कुल 41 कटटो में 6 क्विटल 15 किलोग्राम अफीम डोडाचुरा जब्त कर मिनी ट्रक को जब्त किया जाकर ट्रक चालक माधूलाल पिता खुमा जी पुर्बिया गाडरी निवासी केसरखेडी थाना कपासन जिला चितौडगढ को गिरफतार कर प्रकरण दर्ज किया गया अनुसंधान जारी है। व पूर्व मंे सीताराम उनि के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा भी ग्राम तुर्किया कला सें अडाणा जाने वाले रास्ते पर एक मोटरसाईकिल चालक सद्दाम पिता अल्लानुर मंसुरी मुसलमान उम्र 20 साल निवासी तुर्किया कला थाना कपासन जिला चितौडगढ को गिरफतार कर मुल्जिम के कब्जे से 44 किलो 700 ग्राम डोडाचुरा व डोडाचुरा परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। व प्रकरण पंजिबद्व कर अनुसंधान जारी।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button