चित्तौड़गढ़
कपासन युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश मेवदा का सूरत में पदाधिकारियों ने किया स्वागत

Chautha Samay @ Kapasan News
चित्तौड़गढ़ कपासन युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला परिषद प्रतिनिधि प्रकाश जाट मेवदा का गुजरात सूरत जाट समाज के अध्यक्ष लोभ चंद जाट एवं युवक कांग्रेस अध्यक्ष रतन भाई भरवाड के नेतृत्व में युवा साथियों ने ऊपरना पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर देवीलाल, नाथू गाडरी नारायण, विनोद शर्मा ,देव किशन, ओंकार लाल ,मांगीलाल , नारायण सुथार ,कन्हैया लाल आदि युवा साथी उपस्थित थे