चित्तौड़गढ़
कपासन वृताधिकारी गीता चौधरी के पदोन्नति पर युवाओ ने किया सम्मान

Chautha Samay @Kapasan News
कपासन वृताधिकारी गीता चौधरी के पदोन्नति पर युवाओ ने किया सम्मान ।
पुलिस प्रशासन कपासन वृताधिकारी गीता चौधरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर पूर्व पार्षद प्रतिनिधि रोहित कोदली के नेतृत्व में युवा नेता विजय बारेगामा, सत्यनारायण चोटिया, हुसैन खान, शेर मोहम्मद, जितेश कोदली, राजेश वैष्णव युवाओ ने अधिकारी चौधरी को उपरना ओड़ा साफा पहनाकर पुष्प गुच्छ प्रदान किया व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की ।