कबीर साहेब के ज्ञान को जन जन तक पहुंचने के लिए अध्यात्मिक पुस्तके और सत्संग समारोह करने की अनुमति के लिए उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

कबीर साहेब के ज्ञान को जन जन तक पहुंचने के लिए अध्यात्मिक पुस्तके और सत्संग समारोह करने की अनुमति के लिए उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
कबीर साहब के ज्ञान से जन – जन को परिचित कराने एवं पूर्ण आध्यात्मिक ज्ञान के प्रचार प्रसार के लिए दिनांक . 28.05.2022 को स्थान पंच कचेलिया तेली समाज धर्मशाला . कब्रिस्तान के सामने छोटीसादडी . पर सत्संग और पुस्तकों द्वारा सेवा रखी गई है इन पुस्तकों और सत्संग के माध्यम से मानव समाज को अवगत करवाकर अध्यात्म के रास्ते से समाज में फैली हुई बुराइयां जैसे दहेज प्रथा , शराब पीना , चोरी करना , भ्रूण हत्या करना , रिश्वतखोरी , मृत्युभोज आदि को समाप्त कर करवाना एवं इन बुराइयों से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया जाएगा | इस सेवा का मुख्य उद्देश्य सामाजित बुराईयाँ एवं कुरूतियों को दूर करना तथा मानव समाज का कल्याण करना है | उपखंड अधिकारी से निवेदन किया कि पुस्तकों और सत्संग के माध्यम से ज्ञान प्रचार प्रसार की अनुमति प्रदान करें प्रार्थीगण मागीलाल रमेश भोपराज जसकत संजय कुमार जटीया, मांगिलाल मोग्या, विनोद माली, जसवंत कुमावत, समरथ मोग्या, रमेश मीणा, उदय लाल मीणा।