होम

कमलनाथ जी की सभा में नीमच जिले से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन मंदसौर पहुंच भरेंगे हुकार सत्यनारायण पाटीदार कमलनाथ की सभा को लेकर कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार कर रहे दोरा

IMG-20211119-WA0210-e99dd0cf

*कमलनाथ जी की सभा में नीमच जिले से सैकडों की संख्या में कॉंग्रेसजन मंदसौर पहुंच भरेंगे हुंकार- श्री पाटीदार*

*कमलनाथजी की सभा को लेकर कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार कर रहे दौरा-*

नीमच। मंदसौर में 27 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी की किसान सभा व भाजपा सरकार के विरूद्ध जनजागरण यात्रा को लेकर कॉंग्रेसजनों में उत्साह का माहौल व्याप्त है। यह बात जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने कही। वे कमलनाथजी की सभा को लेकर नीमच व जावद में विभिन्न ग्रामों में कॉंग्रेसजनो से मिल अधिक से अधिक संख्या में कॉंग्रेसजन मंदसौर पहुंच सके इस संबंध में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर कांग्रेसजनों से चर्चा कर रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी की सभा को लेकर वे जावद तहसील व नीमच तहसील के ग्रामों में कांग्रेसजनों व आमजन से मिल श्री पाटीदार अधिक से अधिक संख्या में मंदसौर पहुंचने का आव्हान कर रहे है। श्री पाटीदार ने चर्चा में बताया कि कमलनाथजी के मंदसौर आगमन को लेकर कॉंग्रेसजनों में विशेष उत्साह व्याप्त है। बुधवार को नीमच में प्रभारी व पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू भी नीमच पहुंचे और कॉंग्रेसजनों से अधिक से अधिक संख्या में मंदसौर पहुंचने का आव्हान किया वही संगठनात्म चर्चा की । श्री पाटीदार ने कहा कि भाजपा के राज में महंगाई निरंतर बडती जा रही है आमजन का जीना दुश्वार होता जा रहा है। आमजन के बीच कॉंग्रेसजनों द्वारा महंगाई के विरूद्ध जनजागरण यात्रा निकाली जा रही है। मंदसौर में 27 नवंबर को भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध जनजागरण यात्रा निकाली जायेगी वहीं किसान सभा का आयोजन भी होगा जिसको मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कॉंग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथजी व क्षेत्र की पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षीजी नटराजन सहित कई कॉंग्रेस के दिग्गज नेता उपस्थित रहकर नेतृत्व व सभा को संबोधित करेंगे। सत्यनारायण पाटीदार ने जिले के समस्त कॉंग्रेसजनों से आव्हान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सार्थियों के साथ 27 नवंबर को मंदसौर पहुंचे और कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता कमलनाथजी व अन्य सभी कॉंग्रेस नेताओं का ऐतिहासिक स्वागत करें व भाजपा की जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध हुंकार भरे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button