पंचायत समयनीमच
कम्यूनिकेशन टीम का प्रशिक्षण सम्पन्न “त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22”

Chautha [email protected] News
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 तहत स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशन में कम्यूनिकेशन टीम का गठन किया जाकर, कम्यूनिकेशन प्लान तैयार किया गया है। कम्यूनिकेशन टीम के सभी सदस्यों का प्रशिक्षण मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित किया गया।
मास्टर ट्रेनर्स डॉ.राजेश पाटीदार ने कम्यूनिकेशन टीम के सभी सदस्यों को कम्यूनिकेशन प्लान एवं टीम के सदस्यों के दायित्वों के संबंध में विस्तार से बताया और अपने दायित्वों का निवर्हन तत्परतापूर्वक करने के बारे में जानकारी दी। मास्टर्स ट्रेनर्स ने प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्नों का समाधानकारक उत्तर भी दिया।