करणपुर कला सरपंच के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

करणपुर कला सरपंच के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
निम्बाहेड़ा। छोटीसादडी उपखण्ड के ग्राम पंचायत करणपुर कला के सरपंच केरिंग मीणा की हत्या की निष्पक्ष जांच एवं हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन निम्बाहेड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
एसडीएम सौंपते समय पूर्व मंत्री कृपलानी ने एसडीएम को बताया कि 22 जनवरी 2022 की रात को असामाजिक तत्वों द्वारा छोटीसादड़ी उपखण्ड के ग्राम पंचायत करणपुर कला के सरपंच केरिंग मीणा की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु होकर उनका शव विद्यालय भवन के बरामदे में मिला था, जिस कारण उनकी हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में छोटीसादड़ी पुलिस थाना पर प्रथम सूचना रिपोर्ट 30/22 पर दर्ज की गई है। जिस पर पुलिस ने जांच के दौरान कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन राजनीतिक रसूकात एवं दबाव के कारण की उन्हें छोड़ दिया है और सरपंच के हत्यारों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कहा कि उक्त प्रकरण में राजनीतिक संरक्षण के चलते पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच नहीं की जा रही है, जिसके चलते सरपंच के हत्यारे पुलिस के शिकंजे से बाहर है। ऐसी स्थिति में पूरे क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों में काफी निराशा है और आमजन में इस हत्या के प्रति काफी आक्रोश है। ज्ञापन के माध्यम से भाजपा पदाधिकारियों ने मृतक सरपंच केरिंग मीणा के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके आश्रित परिवार को हरसंभव मदद एवं न्याय दिलवाने की मांग की है।
इससे पूर्व शेखावत सर्कल से उपखण्ड कार्यालय, निम्बाहेड़ा तक भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला तथा सरपंच मीणा के हत्यारों को गिरफ्तार करने, मुख्यमंत्री हाय हाय के नारे लगाए। उपखण्ड कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कृपलानी ने कहा की इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही नही होने पर आंदोलन भी करना पड़ा तो पार्टी का हर कार्यकर्ता तैयार है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, निम्बाहेड़ा पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पारस पारख, जिला उप प्रमुख भूपेंद्र सिंह बड़ौली, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष गब्बर सिंह अहीर, भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेश मंत्री अमर सिंह रावत, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, महिला मंडल नगर अध्यक्ष आरती शर्मा, एससी मोर्चा अध्यक्ष विजय बैरवा, नगर महामंत्री मयंक अग्रवाल, ग्रामीण मण्डल महामंत्री राजेश धाकड़, बरडा सरपंच अम्बालाल रैगर, जलिया सरपंच प्रतिनिधि अम्बालाल मीणा, हीरालाल जटिया, विक्रम मीणा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।