राजस्थान

कर्नल भाटी ने की जिला कलेक्टर यादव से भेंट

प्रतापगढ़। जिले के युवाओं में सेना में प्रवेश की दिशा में आवश्यक जागरूकता लाए जाने एवम जिले के पूर्व सैनिकों के कल्याण संबंधित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, उदयपुर, कर्नल कमलेंद्र सिंह भाटी ने मंगलवार प्रातः जिला कलेक्टर डॉक्टर इंद्रजीत सिंह यादव से भेंट की। जिला कलेक्टर कार्यालय में हुई इस भेंटवार्ता के दौरान जिला कलेक्टर यादव ने जिले में पूर्व सैनिकों की संख्या की जानकारी हासिल करते हुए खेलगांव इनडोर स्टेडियम में जिले के युवाओं को भारतीय सेना में भरती योग्यता हेतु जरूरी प्रशिक्षण दिए जाने की बात कही। जिला कलेक्टर ने कहा कि पूर्व सैनिकों के एक कमिटी गठित कर युवाओं की फिजिकल फिटनेस उन्नत करने वाला प्रशिक्षण यदि खेलगांव में प्रदान किया जाए तो जिले के युवाओं का प्रतिनिधत्व सेना में बढ़ सकता है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के एस भाटी ने बताया कि जुलाई माह में निदेशक सैनिक कल्याण विभाग, राजस्थान, ब्रिगेडियर वीरेंद्र सिंह राठौर एवम उपाधक्ष राजस्थान सैनिक कल्याण सलाहकार समिति,राम सहाय बजीया प्रतापगढ पहुंच कर जिला कलेक्टर एवम अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे ताकि पूर्व सैनिकों के कल्याण, सेना में जिले के युवाओं की अधिकाधिक भर्ती पर रणनीति लागू की जा सके। पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष अरुण वोरा फौजी ने प्रतापगढ़ में सैनिक विश्रामगृह एवम सैनिक प्रशिक्षण केंद्र हेतु आवंटित भूमि आराजी नम्बर 279 रकबा5.60 हेक्टर में से 0.20 हेक्टर के दस्तावेज जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करते हुए आग्रह किया कि विश्रामगृह हेतु आवश्यक बजट संबंधित पत्राचार किया जाए ताकि जिले के युवाओं को सेना से जोड़ा जा सके। जिला कलेक्टर डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने आश्वासन दिया की जिले के पूर्व सैनिकों के कल्याण एवम सेना में स्थानीय युवाओं की भागीदारी में वृद्धि की दिशा में हरसंभव कार्य किया जाएगा। जिला कलेक्टर यादव ने बताया कि जोधपुर के शेरगढ़ के युवाओं का सेना में प्रधिनित्व तारीफे काबिल है, वहां पदस्थ रहते हुए उन्होंने 15 लाख की लागत से एक केंद्र बनवाया था जहां युवाओं को रनिंग, बार बैलेंसिंग एक्सरसाइज आदि का प्रशिक्षण दिया गया और परिणाम आशानुरूप रहे। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के वेलफेयर ऑफिसर अनूप सिंह भी उपस्थित रहे।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button