कर्नाटक में जैनाचार्य की हत्या के विरोध में सकल जैन समाज सहित विभिन्न धार्मिक, राजनैतिक एवं व्यापार/किराना संघ का बंद को समर्थन

प्रतापगढ़। कर्नाटक में आचार्य 108 श्री कामकुमार नंदी महाराज की जधन्य हत्या के विरोध में राजस्थान बंद के आव्हान पर प्रतापगढ़ सकल जैन समाज की एक बैठक जूना मंदिर जी के हाल में सकल जैन समाज अध्यक्ष संजय वगेरिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें कल दिनांक 20 जुलाई 2023 को प्रातः 6:00 से सायं काल 6:00 बजे तक प्रतापगढ़ नगर बंद रखने का आव्हान किया गया है। सकल जैन समाज मीडिया प्रभारी महावीर चंडालिया एवं उत्सव जैन ने बताया कि सकल जैन समाज प्रतापगढ़ ने नगर के सभी व्यापारीगणों, अधिवक्ता गणों,सब्जी फल विक्रेतागणो, होटल व्यवसायियों , विद्यालय संचालकों से अनुरोध किया है कि अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद को सफल बनाने में सहयोग करें। प्रतापगढ़ बंद को जिला भारतीय जनता पार्टी , कांग्रेस आई, विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल, लव सेना ,हिंदू जागरण मंच , स्वदेशी जागरण मंच ,संयुक्त व्यापार महासंघ ,किराना एसोसिएशन, कृषि मंडी व्यापार मंडल, सकल सिंधी समाज ने समर्थन देने एवं नगर वासियों से बंद को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की गई।
सकल जैन समाज कोषाध्यक्ष गजेंद्र चंडालिया ने बैठक का संचालन किया चंडालिया ने बताया कि 20 जुलाई 2023 को दोपहर 3:00 बजे एक जुलूस किला परिसर प्रतापगढ़ से प्रारंभ होकर सदर बाजार होते हुए गांधी चौराहे पहुंचेगा जहां पर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ को सौंपा जाएगा। बैठक में महिपाल सालगिया, पारसमल चिप्पड़ , दिलीप दोषी, अमित जैन एडवोकेट, अजीत कुमार मोदी, संजय डागरिया, दीपेश कुनिया, शुभम चंडालिया ,अमित भेरविया, राकेश तडवेचा, मनीष मौला, प्रवीण बोवड़ा, नितेश सेठ ,महेंद्र शाह, सुमित दोषी, प्रदीप गांधी, विवेक कोरिया ,राजकुमार पतंगिया, रमेश भूता, मनोज शाह, हर्षेंद्र पाडलिया, प्रवीण दोषी ,अखिलेश डागरिया, राजेश डागरिया, दीपक शाह, दिलीप शाह, दीपक तलाटी, सौरभ डावड़ा, आदि समाज जन उपस्थित थे।