कर्नाटक में जैनाचार्य की निर्मम हत्या पर प्रतापगढ़ जिला बंद को भारतीय जनता पार्टी का समर्थन

प्रतापगढ़। कर्नाटक के बेलगाम जिले में जैनाचार्य कामकुमारनंदी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में सकल जैन समाज द्वारा गुरुवार को प्रतापगढ़ जिला बंद के आह्वान को भारतीय जनता पार्टी पूर्ण समर्थन करती है। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि कर्नाटक के बेलगाम के चिकोडी में जैन आचार्य श्री कामकुमारनंदी महाराज की नृशंस हत्या ने पूरे भारत के आध्यात्मिक और धार्मिक समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। जैनाचार्य की निर्मम हत्या के विरोध में सकल जैन समाज द्वारा आज गुरुवार को सम्पूर्ण प्रतापगढ़ जिला बंद का जो आव्हान किया गया है, बंद का प्रतापगढ़ जिला भारतीय जनता पार्टी पूर्ण रूप से समर्थन करती है वह इस अमानवीय घटना की कड़ी निंदा भी करती है।
भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत कर्नाटक में जैन आचार्य की हुई निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले पूज्य जैन आचार्य का अपहरण और फिर उनकी निर्ममता से हत्या करना कतई बर्दश्तपूर्ण नहीं है, भारतीय जनता पार्टी जिला प्रतापगढ़ सकल जैन समाज द्वारा आव्हानित प्रतापगढ़ जिला बंद का समर्थन करती है और सभी जिलेवासी से आग्रह करती है कि अपने-अपने प्रतिष्ठान, व्यापार बंद रख कर बंद का समर्थन ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और अपराध पर लगाम लगे।