कर्नाटक मे जैन मुनि की निर्मम हत्या के विरोध मे सकल जैन समाज द्वारा बंद का आह्वान मोन रैली निकालकर तहसीलदार को देगे ज्ञापन।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली। विगत दिनो कर्नाटक राज्य मे चातुर्मास कर रहे जैन मुनिश्री 108 काम कुमार नंदी जी महाराज की निर्मम हत्या कर दी गई। उपरोक्त घटना को लेकर जैन समाज द्वारा सरकार ओर प्रशासन को देश भर मे ज्ञापन दिए गए परन्तु शासन प्रशासन की ओर से सकारात्मक एवं कठौर कार्यवाही नही होने से देशभर के जैन समाज मे जबरदस्त रोष व्याप्त है।घटना को लेकर जैन साधु संत भी निरन्तर मुखर होकर घटना की निन्दा कर रहे है। इतना होने के बाद भी सरकार के कानो पर जू तक नही रेगंने से समाज मे आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। ओर इस बात को लेकर दिनांक 20 जुलाई को जैन समाज के आव्हान पर राजस्थान मध्यप्रदेश सहित अनेक स्थानो पर समाज जनो द्वारा अपने अपने व्यवसाय बंद रखकर मोनरैली के साथ ज्ञापन देने का कार्यक्रम तय है। इस संबंध मे सिंगोली एवं आसपास क्षैत्र के समस्त जैन अपना अपना कारोबार बंद रखकर दोपहर 1 बजे तहसील कार्यालय पहुंच कर तहसीलदार को पुनः ज्ञापन देगे। मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक की घटना के विरोध स्वरूप सिंगोली, झांतला,धनगांव, थडोद, धारडी, कदवासा, बोराव आदी स्थानो पर जैन समाज द्वारा कारोबार बंद रखकर सिंगोली मे रैली निकालकर ज्ञापन दिया जाएगा। 20 जुलाई को सकल जैन समाज के लोग 12-30 बजे स्थानीय बापु बाजार मे एकत्रित होगे और यही से मोन रैली के रूप मे तहसील कार्यालय पहुंच कर तहसीलदार को ज्ञापन देगे।