कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव शुरू।

Chautha [email protected] news
सिंगोली।ग्राम हरिपुरा में भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ मगलवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। बैंडबाजों पर बज रही धुनों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
सात दिवसीय भागवत कथा समारोह के पहले दिन यज्ञाचार्य आचार्य पंडित निखिल शर्मा के सानिध्य में विधि-विधान के साथ वेदी पूजन किया गया। तत्पश्चात देवनारायण मंदिर तुर्किया से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल पीतांबर धारी महिलाएं मंगल कलश सिर पर धारण कर प्रभु का गुणगान करते हुए चल रही थी। कलश यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए श्री भेरुनाथ सराय हरिपुरा पर पहुंचकर संपन्न हुई। पहले दिन व्यास पीठ से कथावाचक आचार्य पंडित गोपी शास्त्री श्री धाम वरदावन ने कहा कि श्रीमद्भागवत के अनुसरण से भक्त का कल्याण होता है और जीवन में सुख व शांति का अनुभव होता है। श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का अवसर बडे़ ही सौभाग्य से प्राप्त होता है। संसार का जो भी मानव सच्चे मन से इस कथा का श्रवण करता है, उसका कल्याण हो जाता है. उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा जीवन जीने की कला सिखाती है।