कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत कथा का आगाज

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन,
कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत कथा का आगाज।
उपसरपंच प्रेमदेवी खण्डेलवाल ने बताया कि पाण्डोली स्टेशन स्थित प्राचीन भैरुनाथ मन्दिर पर भागवत कथा का आगाज शनिवार को क्लश यात्रा के साथ हुआ। क्लश यात्रा मे बैण्ड, बाजो मधुरधून के साथ बडी संख्या मे महिलाये मंगल क्लश लेकर चल रही थी। इसके साथही श्रृद्धालु भागवत पुराण ग्रंथ सिर पर धारण कर चल रहे थे। क्लश यात्रा भैरुनाथ मन्दिर से प्रारम्भ होकर चारभुजा मन्दिर, सदर बाजार, होलीथडा, बलाईयों का मौहल्ला, आरामशीन होते हुऐ गाडरी मौहल्ला से पुनः भैरुनाथ मन्दिर पहुंच कर सम्पन्न हुई। उपसरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण खण्डेलवाल के अनुसार आयेजक मदनलाल खण्डेलवाल परिवार के सदस्यों एवं समस्त ग्रामवासियों की ओर से धार्मिक ग्रंथ भागवत पुराण ग्रंथ की पुजा अर्चना की गई। व्यासपीठ से विराजमान कथा वाचक रसिक बिहारीदास महाराज वृंद्धावनधाम ने प्रथम दिवस भागवत कथा मे इसके महत्व के बारे मे समझााया कि ‘‘भाग्योदयेन बहुजन्म समर्जितेन‘‘ अर्थात् जब जन्म जन्मातर के पुण्य उदय होते है तब जीव को श्रीमद भागवत श्रवण करने का लाभ प्राप्त होता है। आप सभी बडे शौभाग्यशाली है जो ये देवदुर्लभ श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने का लाभ प्राप्त हो रहा है।