कलेक्टर के हुवे आदेश तो राजस्व विभाग ने किया खेल मैदान का सीमांकन।

Chautha samay @singoli news
तहसीलदार ने नगर परिषद को सौंपा नया खेल मैदान।
सिंगोली:- नगर में खेल मैदान के लिए शुक्रवार को राजस्व विभाग ने शासन द्वारा आवंटित खेल मैदान की जगह का सीमांकन कर नगर परिषद को सुर्पद किया सीमांकन की कार्यवाही के पूर्ण होने के पश्चात अब
आगामी दिनों में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए जल्द ही जगह उपलब्ध होगी गुरुवार को जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जावद अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग के सिंगोली प्रवास के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन (भाया बगड़ा) ने आगामी दिनों में आयोजित होने वाले सभी पर्व के लिए खेल मैदान की जगह का सीमांकन कर परिषद को सोपने के लिए अवगत कराया था जिस पर जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने समस्या पर गंभीरता दिखाते हुए अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग एवं तहसीलदार सिंगोली राजेश सोनी को मौके पर ही निर्देशित किया था।
उस पर शुक्रवार को तहसीलदार राजेश सोनी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए राजस्व अमले के प्रभारी राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी बालकिशन धाकड़ व राजस्व अमले के दल बल ने मौके पर पहुंचकर शासन द्वारा चिन्हित खेल मैदान की जगह सर्वे नंबर 591, 594 मैं रकबा लगभग 4 हेक्टेयर जमीन का सीमांकन कर मौके पर उपस्थित नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन भाया बगड़ा परिषद के राजस्व निरीक्षक कपिल राजावत स्वच्छता निरीक्षक बंसीलाल छपरीबंद को चिन्हित जगह का सीमांकन कर खेल मैदान सोपा। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन भाया बगड़ा नगर परिषद के राजस्व निरीक्षक कपिल राजावत स्वच्छता निरीक्षक बंसीलाल छपरीबंद पार्षद कमल शर्मा व राजस्व अमले के राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी बालकिशन धाकड़ एवं समस्त राजस्व एवं नगर परिषद कर्मचारी अमला उपस्थित था।