कल वन मण्डल प्रतापगढ द्वारा रेंज परिसर धरियावद नाका पर विश्व जैव विविधता दिवस मनाया जाएगा

वन विभाग कल दिनाकं 22 मई को वन मण्डल प्रतापगढ द्वारा रेंज परिसर धरियावद नाका पर विश्व जैव विविधता दिवस मनाया जाएगा जिस के लिए सुनील कुमार उप वन संरक्षक प्रतापगढ़ द्वारा बताया गया की प्रादेशिक रेन्ज प्रतापगढ एव देवगढ रेंज के सभी फिल्ड स्टाफ एव फ्रन्ट लाईन स्टाफ को जैव विविधता के महत्व एवं वर्तमान मे उसका संरक्षण किस प्रकार से किया जायेगा तया इसके लिये हमे क्या क्या प्रयास करना है। इसके बारे मे विस्तार से बताया जायेगा साथ ही वन मण्डल अधीन गठित वन सुरक्षा एवं प्रबन्ध समितियों के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को भी आमन्त्रित किया गया है उनको भी वन एवं वन्य जीवों तथा इनकी जैव विविधता के बारे में विस्तृत से जानकारी दी जायेंगी । इसके लिये कम से कम 50 प्रजातियों के बीजो का एकत्रीकरण भी किया गया है। जिनका उपस्थित स्टाफ एव स्थानी ग्रामीणों को पहचान उपयोगिता के बारे मे गोष्ठी का आयोजन किया जाकर समझाया जायेगा।