कल हिंगलाट में होगा राणा पूंजा मूर्ति का अनावरण

प्रतापगढ़। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के ब्लॉक संयोजक दिलीप राणा ने बताया कि 31 मार्च 2023 शुक्रवार को आदिवासी परिवार ग्राम पंचायत हिंगलाट एवं प्रतापपुरा के संयुक्त तत्वाधान में आदिवासी परिवार का आरक्षण बचाओ जमीन बचाओ एवं राणा पूंजा भील मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी अरनोद ब्लाक के आदिवासी परिवार के सदस्यों द्वारा एवं सहयोग के लिए अन्य ब्लॉक के सदस्यों द्वारा जोर शोर से तैयारियां की जा रही है, पूरे प्रतापगढ़ जिले में निमंत्रण भी दिया जा चुका है।आदिवासी समाज में जन जागरण बढ़ रहा है तो लोगों में जन जागरूकता आई है अपना इतिहास समझने लग गए हैं। अपने हक अधिकार जानने लग गए हैं, साथ ही अपने महापुरुषों के मान सम्मान बनाए रखने के लिए जगह -जगह चौराहों पर बोर्ड एवं मूर्तियां लगाने का अभियान चल रहा है। जिसके तहत हिंगलाट ग्राम पंचायत में राणा पूंजा भील की मूर्ति लगाई जा रही है।
मूर्ति अनावरण आयोजन में उपस्थित जनसमुदाय को वक्ताओं द्वारा प्रेरित भी किया जाएगा और राणा पूंजा भील का इतिहास बताया जाएगा।
गुरुवार रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा एवं शुक्रवार को मूर्ति अनावरण कार्यक्रम होगा।