होम

कस्बे में 301 कलश की भव्य कंलश यात्रा निकाली गई व कल से होगी साप्ताहिक भागवत कथा प्रारंभ | The News Day

कस्बे में 301 कलश की भव्य कंलश यात्रा निकाली गई व कल से होगी
साप्ताहिक भागवत कथा प्रारंभ

अर्पित जोशी रिपोर्ट

प्रतापगढ़ जिले के अरनोद कस्बे में गोतमेश्वर रोड़ पर संगम पैलेस पर मंगलवार से साप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन शुरू होगा ।जिसके पहले दिन पोथी यात्रा प्राचीन मन्दिर गोरेश्वर महादेव से साधू संतो के सानिध्य मे भव्य 301की कंलश यात्रा निकाली गई । भागवत कथा भागवत प्रवक्ता स्वामी श्री निर्मल चैतन्य पुरी महाराज (नर्मदा तट मध्य प्रदेश) के मुखारविंद से संगम पैलेस मे 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक प्रतिदिन आयोजित होगी जो भागवत कथा सवेरे 12 बजे से 4 बजे तक होगी । पोथी यात्रा मंगलवार सवेरे गौरेश्वर महादेव मंदिर से सवेरे 9 बजे प्रारम्भ हुई । पोथी यात्रा मे सबसे आगे बैंड बाजे उनके पिछे पोथी उठाए यजमान चल रहे थे तथा बिच मे साधु सन्त व पिछे महिलाए सिर कलश लिये दो दो की कतार मे चल रही की व मंगल गीत गाये चल रही थी । महिलाए व पुरुष जगह जगह डांडिया नृत्य करते हुए चल रहे थे । पौथी यात्रा का जगह जगह पर फूलों से स्वागत किया गया । पोथी यात्रा सदर बाजार महलरोड़ ,बसस्टेण्ड ,गोतमेश्वर रोड़ होते हुए कथा स्थल पर पहुची जहां पर भगवत कथा की आरती की गई ।उसके बाद यज्ञ आरंभ एवं यज्ञोपवीत संस्कार का पूजन प्रारंभ हुवा जिसमें 11 बटुक बालक को यज्ञोपवीत धारण कराई गई।इस अवसर पर सभी व्यापारियों ने 1 बजे तक अपनी दुकाने बन्द रखी। 16,17, व 19 दिसम्बर को रात्री मे रतलाम ,मन्दसौर व राजसमन्द के कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जावेगा व 18 दिसम्बर को पवन मण्डल मन्दसौर द्वारा सुन्दरकाण्ड किया जावेगा ।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button