पंचायत समयनीमच

काँग्रेस ने नीमच व जावद जनपद पंचायत के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की # 1 Super best amazingly

काँग्रेस ने नीमच व जावद जनपद पंचायत के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की # 1 Super best amazingly

काँग्रेस ने

नीमच काँग्रेस ने। मध्यप्रदेश कॉंग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त किये गये जिला काँग्रेस ने नीमच के प्रभारी पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू द्वारा समन्वय समिति की बैठक में तय किये निर्णय के बाद प्रदेश काँग्रेस ने पंचायत चुनाव के अंतर्गत नीमच व जावद के जनपद के काँग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की है।

तेजस्वनी क्लब ने स्कूल में वितरित किए स्वेटर्स # 1 Super best amazingly

काँग्रेस ने जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 2 सुरेन्द्र गणेशराम पाटीदार, जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 3 कांताबाई हरीश अहीर, जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 4 रामकन्या भूपेन्द्र पाटीदार,, जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 7 रेणुका अनिल जाटव, जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 10 हाबुड़ीबाई तुलसीराम भील, जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 16 रोहित कुमार हीरालाल मेघवाल, जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 17 प्रहलादसिंह कंवरलाल, जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 19 कुलदीप कुमार रामप्रताप जाट, जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 20 पर्वतसिंह डाडमचंद, जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 21 से लियाकत कादर मोहम्मद मंसूरी, जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 22 मांगीलाल छगनलाल भील, जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 25 प्रेरणा भानुप्रतापसिंह को नीमच जनपद हेतु कॉंग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।

सुप्रीम कोर्ट

इसी तरह काँग्रेस ने जावद जनपद पंचायत वार्ड क्र.1 में कृष्णाबाई पति बालकिशन धाकड, जनपद पंचायत वार्ड क्र.2 अशोक पिता चुन्नीलाल, जनपद पंचायत वार्ड क्र.3 भगवतीबाई पति मनोज धाकड, जनपद पंचायत वार्ड क्र. 4 पप्पू पिता प्रभुलाल राठौर,, जनपद पंचायत वार्ड क्र. 5 कमलाबाई भीमराज धाकड, जनपद पंचायत वार्ड क्र.6 में शम्भू पिता नारू भील, जनपद पंचायत वार्ड क्र.7 गोपाल पिता हीरालाल भाट, जनपद पंचायत वार्ड क्र.11 रामकन्या पति जगदीश, जनपद पंचायत वार्ड क्र.12 हीरीबाई पति गोपीलाल भील नीमच जनपद हेतु कॉंग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।

play store new

चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें

इसी तरह जावद जनपद पंचायत वार्ड क्र.15 नागुराम पिता मांगीलाल भील,जनपद पंचायत वार्ड क्र.17 हरीश तंवर पिता भेरूलाल तंवर, जनपद पंचायत वार्ड क्र.18 चेतनसिंह पिता हरिसिंह राठौर, जनपद पंचायत वार्ड क्र.20 कल्लीबाई पति परसराम मेघवाल, जनपद पंचायत वार्ड क्र.21 शांतिबाई पति श्यामलाल मेघवाल, जनपद पंचायत वार्ड क्र.22 जनकबाला पति सत्यनारायण धाकड, जनपद पंचायत वार्ड क्र.23 पारस पिता शांतिलाल धाकड, जनपद पंचायत वार्ड क्र.24 से प्रकाशचंद पिता जानकीलाल मेघवाल, जनपद पंचायत वार्ड क्र. 25 से रीना कुंवर पति राजेन्द्रसिंह आदि को जावद जनपद में कॉंग्रेस अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। उपरोक्त में जो भी वार्ड खाली है वे ओबीसी वर्ग के होने के चलते खाली है।

राजीविका

जिला काँग्रेस अध्यक्ष अजीत कॉठेड़ ने उक्त निर्वाचन क्षेत्र में अन्य काँग्रेस समर्थित उम्मीदवारों जिन्होने चुनाव हेतु फार्म भरे है वे सभी आज 23 दिसंबर को निर्धारित समय पूर्व अपने अपने फार्म अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में वापस ले लेवे व काँग्रेस प्रत्याशियों को जिताने हेतु अपने अपने वार्डो में प्रचार प्रसार में जुट जाये।

Click: Neemuch Mandi Bhav

काँग्रेस ने नीमच व जावद जनपद पंचायत के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की # 1 Super best amazingly

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button