होम

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत के वार्ड क्र. 6 से संध्या तरूण बाहेती को किया अधिकृत प्रत्याशी घोषित |

संध्या तरुण बाहेती

नीमच। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत के वार्ड क्र. 6 से संध्या तरूण बाहेती को किया अधिकृत प्रत्याशी घोषित।

क्षेत्र के कांग्रेस जनों द्वारा आयोजित ब्लॉक सेक्टर, मंडलम पदाधिकारियों और क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की विशाल बैठक गुरूवार को कराड़िया महाराज में आहूत हुई। एक जाजम पर बैठे कांग्रेसजनों ने सर्वसम्मत्ति से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन की ओर से जिला पंचायत के वार्ड क्र. 6 से संध्या तरूण बाहेती को कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत के वार्ड क्र. 6 से संध्या तरूण बाहेती को किया अधिकृत प्रत्याशी घोषित

बताया जा रहा है कि यह निर्णय लेने के लिए गुरूवार दोपहर कराड़िया महाराज में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के निवास पर ब्लॉक कांग्रेस जीरन, सेक्टर और मंडलम पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और निष्ठावान कार्यकर्ताआंे की बैठक आयोजित हुई, जिसमें श्रीमती संध्या तरूण बाहेती वार्ड क्र. 6 से कांग्रेस का अधिकृत उम्मीदवार घोषित करने के बाद सभी ने एकजुट होकर जिला पंचायत वार्ड क्र. 6 से श्रीमती संध्या तरुण बाहेती को विजयी बनाने और एकजुटता से चुनाव में कार्य करने का संकल्प लिया।

बैठक में वार्ड के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसी बाहरी उम्मीदवार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे एवं स्थानीय उम्मीदवार को ही कांग्रेस का प्रत्याशी बनाएंगे तथा क्षेत्र में जनता की हर समय समस्या सुनने वाले वक्त- बेवक्त काम आने वाले श्री बाहेती को ही भारी मतों से विजयी श्री दिलवाएंगे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत के वार्ड क्र. 6 से संध्या तरूण बाहेती को किया अधिकृत प्रत्याशी घोषित

बैठक में वार्ड की सभी पंचायतों से आए कार्यकर्ताओ ने श्री बाहेती को विश्वास पर खरा उतरने वाला उम्मीदवार तथा हर सुख दुख में काम आने वाले व्यक्तित्व वाला व्यक्ति बताया। बैठक में बैठक में जनपद पंचायत के वार्ड नंबर 19 के उम्मीदवार जो कांग्रेस द्वारा अधिकृत किए गए थे कुलदीप पिता रामप्रताप जाट ने भी श्री बाहेती के पक्ष में घोषणा कर जनपद पंचायत का चुनाव लड़ने से इंकार करते हुए नामांकन फार्म उठा लिया है। साथ ही तन मन से बाहेती को जिताने की अपील कार्यकर्ताओं के सामने की।

Night curfue in mp: शिवराज ने फिर लगाया रात्रि कर्फ़्यू, रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ठाकुर राजेंद्र सिंह राणावत, जीरन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, विनोद दक,वरिष्ठ नेता नारायण दास बाहेती,मंडलम अध्यक्ष मोहन सिंह जाट, मंडलम अध्यक्ष राजेश जैन,सेक्टर अध्यक्षद्वय विनोद पाटीदार,लोकेश जैन,लखमी चंद मीणा,पूरण गुर्जर,संदीप शर्मा ओमप्रकाश अहीर,कंवरलाल गुर्जर मंचासीन थे इस अवसर पर रामप्रताप जाट, रामकरण सगवारिया,

तुलसीराम पाटीदार सरपंच कराडिया महाराज,पृथ्वीराज मेघवाल,सुखलाल मेघवाल,नरेंद्र सिंह राणावत,हरीश रावल,नानालाल रावल,मनीष सिंह लांछ,अनिल पाटीदार राबड़िया, महादेव प्रसाद रावल विनोद पाटीदार बंबोरा, कैलाश रावल, शिव दास बैरागी ,जसवंत गुर्जर ,चुन्नू नागदा ,जमना लाल मीणा,मोहन रावत सीताराम रावत,भगत मांगरिया,नवीन जूनी, दीपेश शर्मा ,अमित रावल, पवन शर्मा, देवीलाल पाटीदार सतनारायण बैरागी ,ईश्वर दास बैरागी, भूमिपाल जाट ,धर्मेंद्र जाट हेमंत जाट ,केसरीमल कुमावत, रमेश मालवीय, राजेश कुमावत, घनश्याम पाटीदार, लियाकत मंसूरी ,राजू दायमा ,दिलीप भाणेज , कुंदन शर्मा, सुरेश जारेरिया ,मांगीलाल नेता ,मोहन माली रमेश नागदा, दिनेश विश्वकर्मा, सावन भाटी,कपिल नागदा,करण चौहान,नंदराम मेघवाल,पप्पू मीणा ,सागर नागदा,विनोद नागदा, मनोज जैन,सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत के वार्ड क्र. 6 से संध्या तरूण बाहेती को किया अधिकृत प्रत्याशी घोषित

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button