कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन सिंगोली पर कांग्रेसजनों ने मनाई स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि प्रधानमंत्री रहते हुए स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने देश की तरक्की और विकास के कई कार्य किए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी | The News Day


*कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन सिंगोली पर कांग्रेसजनों ने मनाई स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि*
सिंगोली:- आज कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर कांग्रेस जनों द्वारा स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई गई इस दौरान उपस्थित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी ने लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ था उनके पिता पेशे से शिक्षक थे विषम परिस्थितियां होने के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की अठारह वर्ष की उम्र में पिता के निधन के बाद ननिहाल में लालन पालन हुआ देश की आजादी में भी स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री का महत्वपूर्ण योगदान रहा महात्मा गांधी के साथ लाल बहादुर शास्त्री ने कई आंदोलन किए और जेल भी गए नेहरू जी के निधन के बाद स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री देश के द्वितीय प्रधानमंत्री बने उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए देश की तरक्की और विकास के लिए कई कार्य किए उन्होंने अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया एडवोकेट संजय नागौरी ने भी लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की शास्त्री बचपन में पढ़ाई के दौरान अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से नदी पार कर स्कूल पढ़ाई करने जाते थे सरकारी खंबे की लाइट के नीचे उन्होंने पढ़ाई कर शिक्षा प्राप्त की और देश के प्रधानमंत्री बने जिन्होंने आगे चलकर ईमानदार प्रधानमंत्री की मिसाल कायम की कार्यक्रम के दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष जमील मोहम्मद मेंव महेश सुतार संजय मेहता जमनालाल सेन अनवर हुसैन ख्वाजा हुसैन सोहन लाल बलाई प्रताप सिंह पूरणमल सेन दिनेश शर्मा ठेकेदार माधवलाल छानेना सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे