कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर की कार्यशैली से प्रभावित होकर ग्राम थडोद, धनगांव,टोकरा के 40 परिवारों ने भाजपा से नाता तोड़कर थामा कांग्रेस का हाथ।

Chautha samay @singoli news
ग्राम थडोद में कांग्रेस का मंडलम सेक्टर बी एल ए पोलिंग बूथ प्रभारीयो का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न।
सिंगोली:- सिंगोली तहसील क्षेत्र के ग्राम थड़ोद में मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि एवं जावद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता राजकुमार अहीर के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस का मंडलम सेक्टर बी एल ए एवं पोलिंग बूथ प्रभारीयो का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया सम्मेलन में ब्लॉक कांग्रेस युवक कांग्रेस मंडलम कांग्रेस महिला कांग्रेस सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के जमीनी और निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयो ने बड़ी संख्या में भाग लिया कार्यक्रम के दौरान पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार की जन हितैषी योजनाओं और कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर की कार्यशैली से प्रभावित होकर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टोकरा,धनगाव थडोद के 40 परिवारों ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की जिसका कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर सहित उपस्थित पदाधिकारियों ने सभी का तिरंगा दुपट्टा पहनाकर भावभीना स्वागत सत्कार किया इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि एवं जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने सम्मेलन में उपस्थित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयो को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में संपन्न होने वाले चुनावो में मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में कांग्रेस के पक्ष में वातावरण बना हुआ है इस बार किसी भी कीमत पर जनता भाजपा के लोकलुभावन वादों के झांसे में आने वाली नहीं है क्योंकि भाजपा और उसके नेताओं ने पूर्व में आम जनता से जो वादे किए उसे पर भी आज तक खरा नहीं उतरे आज भाजपा के राज में महंगाई भ्रष्टाचार और अराजकता से जनता त्रस्त हैं जिसकी कोई भी कहीं पर भी सुनवाई करने वाला नहीं है श्री अहीर ने पूर्ववर्ती कमलनाथ की सरकार का बखान करते हुए कहा कि कमलनाथ की सरकार ने प्रदेश में काबिज होते ही सबसे पहले किसने की कर्ज माफी पर कार्य करते हुए किसानों का ₹200000 तक का कर्ज माफ किया आम जनता को महंगाई से राहत देते हुए बिजली बिलों को हाफ किया गया बारिश अति दृष्टि से प्रदेश में तबाह हुई फसलों का बिना सर्वे किसने और आम जनता को भरपूर मुआवजा दिया गया लेकिन भाजपा को यह सब रस नहीं आया उसने आम जनता के द्वारा चुनी गई सरकार को नोटों के बल पर गिराकर सत्ता पर कब्जा किया है जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी उन्होंने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयो से कहा कि यह समय चुप बैठने का नहीं है वे प्रदेश में फिर से कमलनाथ की सरकार बनाने के लिए गांव गांव घर-घर और पोलिंग बूथ पर जाकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा आम जनता महिलाओं और हर वर्ग के लिए बनाए गए वचन पत्र मैं दिए गए वचनों हर परिवार को ₹500 में गैस सिलेंडर नारी सम्मान योजना के तहत प्रदेश की प्रत्येक महिला को 15 सो रुपए प्रतिमाह किसानों का ₹200000 तक का कर्ज माफ करने महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए प्रत्येक परिवार को ₹100 में 100 यूनिट बिजली 200 यूनिट बिजली पर बिजली बिल हाफ वचन पत्र में किए गए वचनो से जनता को अवगत कराये इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन ने कहा कि जावद विधानसभा क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी किसी की बातों में आकर गुमराह ना हो और संगठित होकर भाजपा के कुशासन का मुकाबला करते हुए गांव-गांव जाकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रदेश हित में बनाए गए वचन पत्र और वचन पत्र में आम जनता को राहत देने के लिए दिए गए वचनों से अवगत कराने का आह्वान किया कार्यक्रम को जिला कांग्रेस के महामंत्री बनवारी जोशी और सेक्टर के मंडलम अध्यक्ष राजेश भंडारी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के दौरान सिंगोली नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नागोरी अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जमील मोहम्मद मेव थड़ोद उपसरपंच कैलाशचंद धाकड़ अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर मेंव ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष महेश सुथार ब्लॉक महामंत्री संजय मेहता मंडलम अध्यक्ष धनगां अध्यक्ष अशोक जैन सेक्टर अध्यक्ष अशोक चौधरी थड़ोद विष्णु धाकड़ लालगंज पूर्व सरपंच रामलाल गुर्जर जगदीश बलाई बड़ी ब्लॉक कोषाध्यक्ष मानक जैन झांतला ब्लॉक प्रवक्ता धीरज जैन सिंगोली पूर्व जनपद सदस्य शंभू लाल धाकड़ बोहड़ा जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजेश शर्मा सुनील मेहता नरेश जैन सिंगोली कदीर बख्श झातला शांतिलाल धाकड़ बड़ावदा हीरालाल धाकड़ झांतला रामलाल शर्मा धनगांव बाबूलाल राठौड़ हुसैन अथवा कैलाशचंद धाकड़ पिपरवा नानालाल धाकड़ कदवासा महावीर कुमार बाबेल कदवासा प्रभुलाल गुर्जर खवाई नारायण सालवी थड़ोद राजू धाकड़ अरनिया देवीलाल धाकड़ अशोक धाकड़ पलासिया दीपक जैन किशनपुरा कैलाश धाकड़ जसवंतपुरा चितरमल धाकड़ परलाई शांतिलाल रमेश धाकड़ कछाला भेरुलाल गुर्जर गोविंदपुर सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजेश शर्मा ने किया और आभार सेक्टर अध्यक्ष अशोक चौधरी ने माना।