होम

कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर का बेटा अनुराग अहीर गिरफ़्तार उदयपुर के राहुल माख़िज़ा किड्नैपिंग मे उदयपुर पुलिस का खुलासा | The News Day

उदयपुर।उदयपुर के अम्बामाता क्षेत्र से राहुल माख़िज़ा की किडनैपिंग मामले में पुलिस को चौथे दिन बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने एमपी के इंदौर शहर से सकुशल राहुल माखीजा को छुड़वाया है। नीमच के कांग्रेसी नेता राजकुमार अहीर का बेटा अनुराग अहीर को भी इस मामले में अरेस्ट किया है। उल्लेखनीय है कि २७ मई २०२१ को आरोपी अनुराग अहीर ओंर उसके साथियों ने पत्रकार मूलचंद खींची का अपहरण किया था।,तभी से आरोपी फ़रार है तथा उदयपुर राजस्थान में फ़रारी काट रहे थे, आरोपी अनुराग अहीर ओंर अन्य लोगों ने राहुल माख़िज़ा को ८० लाख रुपए की फ़िरोती के लिए अपहरण किया था।
रविवार देर रात से शुरू आपरेशन में सुबह करीब 4 बजे टीम ने इंदोर एक घर से युवक को किडनैपर के कब्जे से छुड़वाया। इसके लिए करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों की एक टीम रविवार देर शाम को इंदौर पहुंची थी। फिरौती के मकसद से 5 युवकों ने मिलकर राहुल को किडनैप किया था।
एसपी मनोज चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि टीम राहुल माखीजा को लेकर टीम उदयपुर पहुंची। जहां पूछताछ जारी है। इस दौरान अंबामाता थाने में परिजनों से भी राहुल को मिलवाया गया। शनिवार को राहुल की कार शहर के बेदला इलाके में मिली थी।
दरसअल 30 दिसम्बर को शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में घर से ऑफिस के लिए निकले राहुल का कुछ युवकों ने किडनैप कर लिया। इसके कुछ देर बाद ही उसके पिता को वाट्सएप कॉलिंग के जरिए राहुल को छोड़ने के बदले 80 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। हालांकि राहुल उस दौरान यह नहीं बता सका था कि आरोपियों ने उसे कहां पर कैद करके रखा है। अंबावगढ़ निवासी फाइनेंस कर्मी नंदलाल उर्फ नंदू पुत्र खुशालदास सिंधी की रिपोर्ट के बाद मुकदमा दर्ज हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और अंबामाता थाने की 3 टीमों को इस केस में लगाया गया था। डीएसटी प्रभारी दलपतसिंह राठौड़ सहित कई पुलिसकर्मी इस टीम में शामिल थे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button