कांग्रेस सरकार रिपीट नहीं डिलीट होगी : जोशी

राज्य सरकार गरीबों को लाइन में लगा कर उनका अपमान कर रही है- शेखावत
प्रतापगढ़। राजस्थान में कांग्रेस सरकार आने वाले समय में रिपीट नहीं होगी अब जनता मन बना चुकी है और यह डिलीट होगी यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद सीपी जोशी ने प्रतापगढ़ में जनाक्रोश महा घेराव में सभा के दौरान कही। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जो फायदा नरेंद्र मोदी ने घर बैठे जनता को दिया उसी को केवल पंजीकरण के नाम पर आम जनता को लाइन में लगा कर राज्य की गहलोत सरकार उनका अपमान कर रही है । भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि शहर के गांधी चौराहे पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रतापगढ़- चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्र प्रकाश जोशी एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आम सभा के साथ कलेक्ट्रेट का महा घेराव करते हुए जिलाधीश को सरकार के खिलाफ ज्ञापन दिया।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ छल किया । केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा सरकार ने साढ़े 4 साल में जनता के लिए कोई विकास का काम नहीं किया है । प्रदेश में लूट डकैती बलात्कार जैसी घटनाएं भी बढ़ी है। सत्ता में आने से पहले कांग्रेस के पदाधिकारियों और मंत्रियों ने कहा था एक से 10 तक गिनती गिनते ही कर्जा माफ हो जाएगा। लेकिन आज दिन तक किसानों का किसी प्रकार का कोई कर्ज माफ नहीं हुआ। अंत में अपने भाषण को विराम देते हुए केंद्रीय मंत्री ने गहलोत सरकार को जड़ से उखाड़ने का संकल्प दिलाया जिसका उपस्थित जन समर्थन ने हाथ खड़े कर समर्थन किया ।
लोगों को राहत देनी होती तो घर बैठे भी दे सकती थी सरकार: प्रदेश अध्यक्ष जोशी।
भाजपा के महा घेराव कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश जोशी ने कांग्रेस सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा आमजन को राहत शिविर के माध्यम से परेशान किया जा रहा है। सरकार के पास सब की सूची है किसको राहत देना है किसको नहीं। जबकि मोदी सरकार. मे किसी के साथ कभी भेदभाव नहीं किया और ना ही किसी को राहत देने के माध्यम से परेशान किया है। प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हनुमान जयंती के अवसर पर डीजे बजाने पर पाबंदी लगाई जबकि कोटा के अंदर आतंकवादी संगठन पीएफआई को जुलूस निकालने पर यही सरकार परमिशन देती है। यह कहां तक सही होगा। प्रदेश की गहलोत सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए जोशी ने यह भी कहा राहत देनी होती तो गहलोत सरकार को साढे 4 साल पहले ही देनी होती अब लोग गहलोत सरकार को हमेशा के लिए राहत देंगे। अपने भाषण के समापन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने सभी को हाथ खड़े करवा कर सरकार को हटाने का संकल्प दिलाया। इसके बाद शाम 6: बजे करीब कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए सभी कार्यकर्ताओं के साथ सभा स्थल सूरजपोल चौराहे से मिनी सचिवालय पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष के साथ इस महा घेराव कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी, घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत, जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया, प्रदीप उपाध्याय, डॉ नारायण लाल निनामा, जिला परिषद में नेता प्रतिपक्ष हेमंत मीणा , महा घेराव के संयोजक प्रेम सिंह झाला, भाजपा नगर अध्यक्ष रितेश सोमानी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तथा विशाल जनसमूह उपस्थित रहा ।
भाजपा शहर मीडिया प्रभारी गोपाल धाभाई ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रतापगढ़ आगमन पर सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का प्रतापगढ़ जिले में प्रवेश के दौरान जिला परिषद में नेता प्रतिपक्ष हेमंत मीणा , भाजपा नगर अध्यक्ष रितेश सोमानी के नेतृत्व सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अभूतपूर्व स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । शहर में प्रवेश पर बगवास से लेकर सूरजपोल चौराहे के बीच में जगह-जगह पार्टी के विभिन्न मोर्चा एवं संगठनों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष एवं गजेंद्र सिंह का स्वागत किया गया । आम सभा का संचालन भाजपा जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया ने किया और आभार संयोजक प्रेम सिंह झाला ने व्यक्त किया।