कांठल की धरा पर किया गया भामाशाह का सम्मान

प्रतापगढ़। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिले में शिक्षा के क्षेत्र में भामाशाह के सुरेश चंद्र छगनलाल जैन पालविया एवं पालविया का मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरना व शॉल ओड़ाकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी वसुमित्र सोनी एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी निधि बोबडा व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील भट्ट द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेश चंद छगनलाल जैन पाल्या फाउंडेशन जैन ने कहा कि बालको एवं समाज को साथ लेकर के जनजाति क्षेत्र में बढ़-चढ़कर के नवाचार करना होगा तभी क्रांति आएगी आदमी को सोच से ऊपर शिक्षा के क्षेत्र में समय एवं धन देकर के जिलों को अग्रिम पंक्ति में ले जाना होगा। यहां के बालक आईपीएस आर एस बने तब इस धन का सदुपयोग होगा प्रत्येक स्कूल में जाकर के हमें जन-जन को शिक्षा के संदेश से नवाचार करना होगा, अनुशासन का पाठ पढ़ाना होगा। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र शर्मा, ललित कुमार विष्णावत, प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत सत्यनारायण भट्ट ने भी अपने विचार रखें व आभार संजय कुमार मेहता ने प्रकट किया। इस अवसर पर कार्यालय के समस्त कार्मिक एवं गणमान्य नागरिक सम्मिलित थे।