चित्तौड़गढ़

कामाँ उपखण्ड के नासिर और जुनेद कि निर्मम हत्या को लेकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग

Chautha Samay @Kapasan News
राजस्थान के भरतपूर जिले के
कामाँ उपखण्ड, के घाटमिका गाव के
निवाँसी नासिर, और जुनेद, की हरियाणा में, समाजकंटको द्वारा
निर्मम हत्या करने वाले, हथियारो की गिरफ्तार करने, और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग, और पीड़ीत के परिवार को सरकार से मुआवजा दिलाने,और उनके परिवार के सदस्य को सरकारी नोकरी दिलाने की मांग को लेकर,आज दिनांक एक फरवरी 2023 बुधवार दोपहर को उपखण्ड कार्यालय कपासन में स्थानीय आम मुसलमान अंजुमन कमेटी सदर अशफ़ाक हुसैन तुर्कीया, और कपासन शहर काजी मौलाना मौ.सईद, की अगुवाइ में तहसीलदार नासिर बेग मिरजा को राजस्थान के मुख्यमंत्री महोदय अशोक गहलोत जी के नाम से ज्ञापन दिया गया,
अंजुमन कमेटी प्रवक्ता गुड्डू खान ने बताया की इस ज्ञापन को देते वक़्त,
पूर्व नगर कॉंग्रेस अध्यक्ष हाजी अब्दुल रहमान मंसूरी,
कलंदरी मस्जिद इमाम अब्दुल रहीम असरफि,दरगाह कमेटी सदस्य सैयद अख्तर अली बुखारी, पंच मोमिनान के सदस्य मुख्तीयार अहमद,
रज्जाक निलघर,रफिक शाह,
शरीफ शेख,उपस्थित थे,

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button