काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उद्धघाटन अवसर पर पूर्व मंत्री कृपलानी ने किया संतों का स्वागत सत्कार | The News Day

निम्बाहेड़ा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन अवसर पर स्थानीय भाजपा कार्यालय पर पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा एवं संतों का स्वागत सत्कार किया। सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘हर हर महादेव’ के नारे से की।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि काशी तो काशी है, काशी अविनाशी है, यहां एक ही सरकार है, जिनके हाथों में डंबरू है, उनकी सरकार है, जहां गंगा अपनी धारा बदलकर बहती हो, उसे कौन रोक सकता है, काशी में जो कुछ होता है, महादेव की इच्छा से होता है और आज जो कुछ भी हुआ, महादेव ने ही किया।
इस अवसर पर स्थानीय भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर पूर्व मंत्री कृपलानी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर समारोह के सीधे प्रसारण से पूर्व द्वारकाधीश मन्दिर के पुजारी विकास मिश्रा का उपरणा ओढ़ा कर उनके साथ पधारे संतों का स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर पुजारी मिश्रा द्वारा उद्बोधन भी दिया गया। उन्होंने कहा कि दिव्यकाशी-भव्यकाशी को साक्षात इस जीवन मे देखने का सपना प्रधानमंत्री मोदी जी ने साकार किया है, उसके लिये समस्त सन्त पुजारी वर्ग उनका ह्रदय से साधुवाद ज्ञापित करता है।
यहां कार्यक्रम संयोजक विजय काबरा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गब्बर पूर्व नगर अध्यक्ष मोतीलाल आहूजा, उपाध्यक्ष प्रहलाद राजोरा, प्रवक्ता कमलेश बनवार, पार्षद जगदीश माली, शेलेन्द्र पाटीदार, गणेश धाकड़ कनेरा, राहुल सुथार, महेन्द्र जाखड़, भावेश बम्ब सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।