किन्नर नीलोफर भूआ ने किया भागवत कथा आचार्य का स्वागत

Chautha [email protected] News
कपासन
सामाजिक कार्यकर्ता किन्नर निलो भुवाजी द्वारा नगर में चल रहे भागवत कथा महोत्सव में पहुंच कर बाल व्यास नितिन देव महाराज का स्वागत अभिनंदन किया। राहुल सिंह राजपूत ने बताया कि सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना हेतु कल्याणराय जी मंदिर पर आयोजित भागवत कथा महोत्सव में किन्नर निलो भुवाजी द्वारा कल्याण रायजी महाराज एव भागवत जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। भागवत कथा वाचक आचार्य नितिन देव जी महाराज का मेवाड़ी परंपरा के अनुसार साफा माला पहनाकर सांवरिया सेठ की छवि प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया इसी मौके पर उपस्थित सह आचार्य एव वाद्ययंत्र कलाकारों को भी माला उपरना पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।इस मौके पर सेवक घनश्याम पराशर, द्वारका प्रसाद झंवर, जगदीश सोमानी, ईश्वर पाराशर,भरत पाराशर, मुकेश पाराशर, बंटी सोमानी, गोपाल सोमानी, शुभम पाराशर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।