किन्नर नीलो भूवा एवं गौ सेवा समिति के सदस्यों द्वारा नवागंतुक थाना अधिकारी कपासन का किया स्वागत

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन
किन्नर नीलो भूवा एवं गौ सेवा समिति के सदस्यों द्वारा नवागंतुक थाना अधिकारी महोदय कपासन का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया एवं साथ ही मिड डे मील स्थित आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण कर गोवंश के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी एकत्र की गई।
जानकारी प्रदान करते हुए विश्व हिंदू परिषद तहसील अध्यक्ष दिलीप कुमार बारेगामा ने बताया कि किन्नर निलो भुवाजी एवं गौ सेवा समिति के गो सेवक कार्यकर्ता पुलिस थाना कपासन पहुंचे। जहां उनके द्वारा 2 दिन पूर्व पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ से स्थानांतरित होकर पुलिस थाना कपासन के थाना अधिकारी पद पर नई जिम्मेदारी का निर्वहन करने पधारे गजेंद्र सिंह राणावत का माल्यार्पण कर ओपर्णा पहनाते हुए मुंह मीठा करवाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। थाना अधिकारी द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्तालाप करते हुए सदैव प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई जिस पर उपस्थित समस्त जनों द्वारा हर संभव स्थिति पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जिम्मेदार नागरिक के रूप में भूमिका का निर्वहन करने का भरोसा दिलाया।
इसके उपरांत गौ सेवा समिति के समस्त गौसेवक कार्यकर्ता आइसोलेशन सेंटर मिड डे मील पहुंचे जहां उपस्थित पशुओं पर चीचड़े मुक्त रसायन का छिड़काव किया गया।
इस अवसर पर बजरंग दल प्रखंड संयोजक राहुल राजपूत, हिमांशु टांक, सोशल मीडिया प्रदेश सचिव देवेश बारेगामा, जोरावर सिंह, लोकेश बारेगामा, पिंटू बुनकर, लखन पारशर, सोशल मीडिया विधानसभा संयोजक निर्मल बारेगामा, विशाल कोदली, छात्र संघ अध्यक्ष तरुण बारेगामा निशांत सोनी और राजेश बारेगामा आदि उपस्थित थे