सिरोही
किन्नर समाज ने बायोसा माताजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर निकाली रथयात्रा

आबूरोड।सियावा से मुख्य बाजार व आबकारी रोड होते हुए गोगावास में ट्रेजरी ऑफिस के पास बायोसा माताजी मंदिर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से की गई।
दिनांक 2फरवरी 2023 तिथि तेरस को गुरु रतनभाई किन्नर व उनका सारा किन्नर समाज आबूरोड ने रथयात्रा निकाली ।
रथयात्रा में नाचते गाते किन्नर समाज ने ढोलबाजो से रथयात्रा निकाली
इस उपलक्ष में आज रात्रि को भजन संध्या भी रखी गई हे।
इस मौके पर किन्नर समाज की सिमरन रूपादे, काजल, सोनू ,जोशना, संजय परिहार, शिवसेना नगर प्रमुख लालाराम खारवाल व कस्बेवासी मौजूद रहे।