किशनलाल जेदिया के अध्यक्ष बनने पर कर्मचारियों ने सरकार का जताया आभार

प्रतापगढ़। राजस्थान सरकार द्वारा अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल जेदिया को राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष बनाने पर खुशियां मनाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,राष्ट्रीय अध्यक्ष चरण सिंह टाक, का आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि जेदीया द्वारा हमेशा राजस्थान में सफाई कर्मचारियों की वाजिब मांगों को लेकर समय-समय पर उन्हें न्याय दिलाने हेतु हमेशा तत्पर रहे हैं। जेदीया द्वारा सफाई कर्मचारियों को लेकर हमेशा सरकार से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ कर्मचारियों को दिलवाया जाता रहा है। हम समस्त सफाई कर्मचारियों के हितेशी किशनलाल के मनोनयन होने पर दूरभाष पर बधाई देते हुए सभी सदस्यों को भी बधाई दी गई एवं प्रतापगढ़ वाल्मीकि समाज व अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस मुख्यमंत्री का बहुत-बहुत आभार जताते हुए विश्वास दिलाते हैं की जेदीया द्वारा राज्य सरकार कि जन कल्याणकारी योजनाओं से गरीब व वंचित लोगों को लाभ दिलाया जाता रहा है। और रहेगा पुन एक बार किशनलाल जेदीया ओर सभी सदस्यों को बधाई देते हुए हम सभी सरकार का आभार जताते हैं ।