किषोरी बालिकाओं ने मिनी सचिवालय के कार्यालयों का भ्रमण जिला कलक्टर ने किशोरी बालिकाओं का किया उत्साह वर्धन

किषोरी बालिकाओं ने मिनी सचिवालय के कार्यालयों का भ्रमण
जिला कलक्टर ने किशोरी बालिकाओं का किया उत्साह वर्धन
प्रतापगढ़, 16 फरवरी। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में 14 फरवरी से 18 फरवरी तक राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन कि जा रहा है। जिसके क्रम में आज जिला स्तर पर किशोरी बालिकाओं को शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया, जिसमें सर्वप्रथम जिला कलक्टर से भेंट की गई। जहाॅ पर जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र द्वारा किशोरी बालिकाओं का उत्साह वर्धन किया गया एवं उन्हें आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं समाचार पत्रों कि महत्वता के बारे में भी समझाया गया। इसके बाद बालिकाओं को कोषाधिकारी से भी मिलवाया गया।
किशोरी बालिकाओं को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला परिषद् कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय, सखी वन स्टाॅप सेन्टर, महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र, जिला न्यायालय परिसर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इत्यादि कार्यालयों का भ्रमण कर सरकारी कार्य प्रणाली से किशोरी बालिकाओं को अवगत करवाया गया। तद्पश्चात् बालिकाओं के लिए कार्यालय सहायक निदेशक महिला अधिकारिता में स्कील केम्प का आयोजन किया गया।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक नेहा माथुर ने बताया की स्कील केम्प में राजस्थान कौषल और आजीविका विकास निगम, राजस्थान नाॅलेज काॅरपोरेषन लिमिटेड, ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान द्वारा करवाये जा रहे प्रषिक्षण यथा ब्युट्ी पार्लर, सिलाई इत्यादि के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त बैंक आॅफ बडौदा के प्रतिनिधि ने वित्तिय साक्षरता अभियान के अन्तर्गत बालिकाओं को लेन-देन के विभिन्न नये-नये तरीकों एवं नए प्रणाली के दुष्प्रभावों के बारे में भी अवगत कराकर बालिकाओं का ज्ञानवर्धन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विनोद कुमार, अनिल मेहता (वरिष्ठ सहायक), ललित सिंह (कनिष्ठ सहायक) नेहा तिवारी, मनिषा व सीमा (साथिन) उपस्थित रहे।