किसान आंदोलनकारी शहीदों की याद में निम्बाहेड़ा कॉंग्रेस ने रखा मौन, साथ ही किसान आंदोलन की सफलता एवं काले कृषि कानून वापस होने पर आतिशबाजी
जनता बोली : कृषि कानूनों की वापसी का एलान अन्नदाताओ, आंदोलनकारियों की जीत और सत्ता के अहंकारियों की हार का प्रतीक है। 700 किसानों की शहादत पर जागी अहंकारी मोदी सरकार।
निम्बाहेड़ा/ 19 नवंबर 2021
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के साथ ही पूरे देश मे किसानों में अपने आंदोलन की सफलता को लेकर खुशी की लहर दौड़ गयी इसी क्रम में शुक्रवार दोपहर दो बजे नगर के परशुराम सर्कल ओर मंडी चौराहे पर तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किए जाने वाले किसान आंदोलन की ऐतिहासिक विजय को लेकर नगर ब्लॉक-नगर कॉंग्रेस, युवा कॉंग्रेस एवं NSUI परिवार द्वारा मिठाईयां बांटी गई और आतिशबाजी कर आंदोलन में शहीद होने वाले किसानों को लेकर मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई, साथ ही शहीद आंदोलनकारियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।
जहाँ पर ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम झंवर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अहंकारी मोदी सरकार को जगाने के लिए 700 किसानों को अपनी शहादत देनी पड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानूनों की वापसी का एलान आंदोलनकारीयो की जीत ओर केंद्र की सत्ता में बैठे अहंकारियों की हार का प्रतीक है।
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जसवंत आंजना ने कहा कि जिन काले कृषि कानूनों के विरोध में पिछले एक साल से किसान देश की अलग अलग सीमाओं पर लगातार आंदोलनरत रहे ये जीत उसी संघर्ष का परिणाम है अंततः अहंकारी मोदी सरकार को अपने कदम वापस लेने पड़े।
पार्षद एवं पूर्व विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रकाश सोनी ने कहा कि 700 किसानों की शहादत एवं 350 दिन तक चले धरने के दबाव सहित अन्नदाताओं ने आखिरकार केंद्र की अहंकारी मोदी सरकार को तीनो काले कृषि काले क़ानूनो वापिस लेने के लिए मजबूर कर ही दिया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचन्द शारदा, उपाध्यक्ष परवेज अहमद उर्फ शिब्बी, पार्षद बंशीलाल राईवाल, राजेश जैन, प्रदीप पोरवाल, जावेद खान,शमशु कमर,नीतेश लोठ, भानुप्रताप सिंह, पार्षद प्रतिनिधि नितीन नागोरी, योगेश बाहेती, सरपंच फलवा भोपराज टांक, सरपंच अरनिया जोशी गजेन्द्र पालीवाल, पूर्व सरपंच कोटड़ीकला केलाश साहु, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक महेश धूत, मुकेश पारख, पंकज विराणी, अभय बाफना, चन्द्र प्रकाश चारण, नितेश आंजना, मोहम्मद अली भाई, युवा ब्लाॅक अध्यक्ष बलवंत जाट, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकेश धाकड़, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, कन्हैयालाल धाकड़, रोमिल चैधरी, एन.एस.यु.आई नगर अध्यक्ष विशाल वर्मा, उपाध्यक्ष विक्रम अहीर, महासचिव इन्द्रमल धाकड, कैलाश धाकड़, पूरण आंजना, सुरेश मीणा, आशीष अग्रवाल, मुकेश कुमावत, ललित सालवी, मुकेश धाकड़, विकास धाकड़, रमेश सेन, दीपक शारदा, आदित्य शर्मा, राजू आमेटा, किशन गायरी, प्रकाश कुम्हाऱ, ललित पहाडिया, यश मघनानी, प्रदीप धाकड़, उबेद खान, आयुष शर्मा, नितीन सालवी, भरत धाकड़, दीपक धाकड़, राहुल धाकड़, अर्जुन धाकड़, उदयलाल मेनारिया, देवीलाल कुमावत, अनील शाहु, मनीष कुमावत, रोशन कुमावत, शमशीखान बक्क्षी, मदननाथ सोनगरा, प्रदेश महासचिव , युवा कांग्रेस राजस्थान ब्रम्हप्रकाश बिश्नोई एवं सुरेन्द्र बिश्नोई सहित कांग्रेस पार्टीजन, नगर के गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।