किसान आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए राजाराम मील का सम्मान # 1 Super best amazingly

किसान आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए राजाराम मील का सम्मान # 1 Super best amazingly
जयपुर। किसान आंदोलन के दौरान पूरे समय शाहजापुर बार्डर पर भागीदारी करने पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील का विभिन्न सामाजिक संगठनों व व्यक्तियों द्वारा सम्मान निरंतर जारी है इसी कड़ी में आज जय क्लब के प्रांगण में मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकता व जवाहरात व्यवसायी सुरूर अहमद द्वारा सम्मान किया गया।
प्रभारी मंत्री, विधायक ने सामुदायिक भवन व सेमला बांध की बाई नहर का किया शिलान्यास # 1 Super best amazingly
राजस्थान जाट महासभा के महासचिव महेंद्र चौधरी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस अवसर पर किसान आंदोलन में अपना सहयोग देने वाले विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रफीक खान का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सुरूर अहमद ने सभी अतिथियों का माल्यापर्ण, साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर मौजूद सभी वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार बुजुर्ग होते हुए भी समस्त विपरीत हालातों में राजाराम मील आंदोलन के पूरे समय शाहजापुर बार्डर पर डटे रहे वह सभी लोगो के लिए प्रेरणास्रोत है।वक्ताओं ने किसान आंदोलन की जीत को संघर्ष की जीत बताते हुए कहा कि अभी आंदोलन स्थगित हुआ है समाप्त नही अगर न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित अन्य मांगों को नही माना गया तो ध्यान रहे MSP के लिए आंदोलन जारी है।
चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें
इस अवसर पर हाफ़िज़ मंजूर अली, अब्दुल लतीफ़ आरको, एडवोकेट रचना मान, राहुल चौधरी, हबीब गारनेट, रामेश्वर सेवार्थी, कुलदीप ढेवा ,एडवोकेट रवि चौधरी, अंजुम जोडवत, चेनाराम महिया, अनिल गोस्वामी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन बसन्त हरियाणा ने किया।
Click: Neemuch Mandi Bhav
किसान आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए राजाराम मील का सम्मान # 1 Super best amazingly