किसान जागरूकता बैठक आयोजित

प्रतापगढ़। ब्लॉक धरियावद की ग्राम पंचायत चरानिया में पूर्व लैंप्स अध्यक्ष केशुलाल मीणा वार्ड पंच सासू राम कालूराम मीणा की उपस्थिति में किसान जागरूकता बैठक बुलाई गई। जिसमें ग्रामीण महिला एब बाल विकास संस्थान द्वारा संचालित पंच वर्षीय कार्यकर्म के दौरान आज किसान भाइयों को रसायनिक खाद दवाओं से मुक्त फसल की पूरी जानकारियां दी गई। किसान भाइयों को जैविक खेती अपनाने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ को श्रमिक कार्ड चिरंजीवी योजना पालन हार योजना आदि की विस्तार पूर्वक बताया गया। वस्थापक केशू लाल मीणा ने सभी किसानो को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ से लाभान्वित होने के लिए ऐसे जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए व इस प्रकार की जागरूकता पैदा करने पर सभी लाभ ले पाएंगे। ग्रामीण महिला एब बाल विकास संस्थान का बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं, इनकी जितनी सराहना कि जाए कम है। कार्यकर्म समनवक अमर सिंह ने सभी महिलाओं व किसानो को कम खर्च में अत्यधिक उत्पादन दिलाने हेतु जानकारियां दी गई। बेठक में किसान शंकर धन्ना लाल मीणा, वेणीराम मी,णा कालू राम मीणा, मोहन लाल मीणा सहित कई महिला किसानो ने भाग लिया।