प्रतापगढ़
किसान महिलाओं का किया गया सम्मान

प्रतापगढ़। ब्लॉक धरियावद के ग्राम पंचायत दातलिया राजीव गांधी सेवा केंद्र पर सरपंच रमेश चंद्र मीणा की अध्यक्षता में ग्रामीण महिला एब बाल विकास संस्थान के द्वारा महिला सम्मान कार्यक्रम की शुरूवात की गई।
सचिव कमलेश कुमार शर्मा के सानिध्य में चल रहे पांच वर्षीय कार्यकर्म में जो महिलाएं संस्थान से जुड़ी है उन महिलाओं को आज सम्मान देकर उपहार स्वरूप साड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान करीब 50 महिलाओ को साड़ियां बाटी गई। कार्यक्रम में समन्वक अमर सिंह, वारिस खान एसके शुखोडिया, एस के भालोत, बलोट नानू राम मीणा, रविंदर मीणा आयुषी मीणा, मनीषा मीणा आदि मोजूद रहे।