किसान संगठित होकर करेगें व्यापार सुहागपुरा , ग्राम पंचायत पर किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य एवं किसान उत्पादक संगठन में निदेशक के चयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया

किसान संगठित होकर करेगें व्यापार सुहागपुरा ,
ग्राम पंचायत पर किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य एवं किसान उत्पादक संगठन में निदेशक के चयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से लघु कृषक कृषि व्यापार संघ द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से दस हजार किसान उत्पादक संगठनों का गठन एवं संवर्धन स्कीम के अर्न्तगत पीपलखुट , सुहागपुरा , प्रतापगढ , धमोतर एवं दलोट पंचायत समितियों की चयनित ग्राम पंचायतों किसान उत्पादक संगठानों का गठन किया जा रहा हैं ।
3 फरवरी 2022 , गुरूवार को सुहागपुरा पंचायत समिति की सुहागपुरा ग्राम पंचायत पर किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य एवं किसान उत्पादक संगठन में निदेशक के चयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में सम्बोधित करते हुए कट्स मानव विकास केन्द्र , शाखा प्रतापगढ के परियोजना समन्वयक मोहन लाल मेघवाल ने बताया कि सुहागपुरा की 8 ग्राम पंचायतों में 1000 किसान मिलकर किसान उत्पादक संगठन का निर्माण करेगें , इस संगठन को भारत सरकार द्वारा प्रमाणित एवं कम्पनी अधिनियम के अर्न्तगत पंजीकृत किया जायेगा जो आस पास के किसानों को गतिशील कर सामूहिक रूप से प्राथमिक तौर पर सोयाबिन , गेंहु अलसी , लहसुन , चना , मैंथी मशुर , मक्का एवं अजवाईन के प्रोडेक्शन एवं मार्केटिंग में किसानों की क्षमताओं को विकसित किया जायेगा । द्वारा किया जा रहा है । बैठक में किसानों के साथ लॉकल रिसोर्स व्यक्ति के रूप में काम कर रहे कृष्णा बारोलिया ने बताया कि किसान संठगन से जुड़कर अपनी उपज का उचित दाम ले सकता है इसके लिए सभी किसानों को संगठित होना पडेगा । इस संगठन के संचालन के लिए निदेशकों की जरूरत होती है , इस हेतु सुहागपुरा ग्राम पंचायत से आज एक निदेशक का चयन भी किया जायेगा । बैठक के दौरान भारतीय किसान यूनियन प्रतापगढ़ के जिला उपाध्यक्ष गोपी लाल मीणा ने बताया कि किसान उत्पादक संगठन भारत सरकार कि योजना है जो किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए चलाई जा रही है , प्रतापगढ में इसकी जिम्मेदारी कट्स मानव विकास केन्द्र को दी गई है । हम सभी किसानों को इससे जुड़ना चाहिए । पंचायत के सरपंच प्रभुलाल मीणा ने बताया कि पंचायत से ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस संगठन से जोड़कर लाभ दिलवाने का प्रयास करेगें ।