कीर समाज की आराध्य देवी वीरांगना पूरी मां का जन्मोत्सव 11 को मनाया जाएगा

Chautha [email protected] News
आकोला
क्षेत्र के कीर चौकी चौराहे पर किर समाज की आराध्य देवी वीरांगना पूरी मां का 305 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस दौरान समाज बंधुओं द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। पूरी मां स्मारक अध्यक्ष सत्य नारायण कीर ने बताया कि जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। प्रस्तावित रेली कीर की चौकी से बांसलिया हिता भिंडर होते हुए शक्तिपीठ कालिका माता से पुनः पूरी मां स्मारक पर समाप्त होगी। इस जन्म उत्सव में राजस्थान सहित मध्य प्रदेश से भी समाज के लोग भागीदारी निभाएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर समाज के लोगों ने रोहीखेड़ा, भुतपुरा, डबोक, रणछोड़पुरा ,हिता ,भिंडर बांसलिया सहित विभिन्न गांव में जाकर पीले चावल देकर जन्मोत्सव में आने के लिए आमंत्रित किया। समाज की बैठक में सत्यनारायण कीर को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से पूरी मां स्मारक के अध्यक्ष सतनारायण से कहा कि आगामी दिनों में अपनी कार्यकारिणी घोषित करे।
इस अवसर पर समाज के बाबू लाल कीर ,ओम प्रकाश, सत्यनारायण, पूरणमल, शंकर लाल ,राजमल ,नारायण लाल बाबरमल, तेजपाल, बाबू लाल पप्पू लाल, लक्ष्मण लाल ,सोहन लाल कीर सहित समाज के लोग मौजूद थे। समाज के भीमराज कीर ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है। चित्तौड़गढ़ जिले से दो रैलियां चलेगी पहली पहुंना राशमी कपासन ताराखेड़ी दामाखेड़ा रोलिया शनिमहाराज कास्यां भादसोड़ा मंगलवाड़ कीर की चौकी इसी प्रकार दूसरी रैली गरदाना निकुंभ चौराहा पुनावली हापाखेड़ी नपावली चिकारड़ा सांवलियाजी भादसोड़ा चौराया मंगलवाड़ कीर की चौकी मार्ग पर निकाली जाएगी भादसौड़ा चौराहा से दोनों रैलियां एक होकर साथ-साथ चलेगी।