कुओं से विद्युत केबल काटने वाले 02 आरोपी गिरफतार

कुओं से विद्युत केबल काटने वाले 02 आरोपी गिरफतार
पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार चलाये जा बांछित अपराधियों की धरपकड एवं चोरी व लूट की वारदातो पर अकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ रविंद्र सिंह पुनि के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 31.01.2022 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 51 / 2022 धारा 379 भादस में अभियुक्त असलम उर्फ छोटे पिता रसीद शेख मुसलमान व यासीन पिता हमीद शेख मुसलमान निवासीयान बसाड़ थाना प्रतापगढ़ को गिरफतार किया गया है।
दिनांक 29.01.2022 को प्रार्थी दुल्हे सिंह पिता बहादुर लाल आंजना उम्र 35 साल निवासी खडीयाखेड़ी थाना प्रतापगढ जिला प्रतापगढ़ ने उपस्थित थाना हो प्रकरण दर्ज करवाया की हम प्रार्थीगणों के खेत पर टयुबवेल व कुवे पर लगी मोटर की केबल कई बार काट कर चुरा ले गये ऐसी वारदात कई बार हो गयी दिनांक 25.01.2022 की रात्री को भी हमारे कुवे की केबल चुरा ले गये है हमे शंका है कि असलम पिता रशीद व यासीन पिता हम्मीद निवासीयान बसाड थाना प्रतापगढ़ ने हमारी खेत पर लगी मोटर की केबले चुरायी गयी है । रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 51/2022 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम पता : 1 असलम उर्फ छोटे पिता रसीद शेख मुसलमान उम्र 23 साल निवासी बसाड थाना प्रतापगढ 2 यासीन पिता हमीद शेख मुसलमान उम्र 25 साल निवासी बसाड थाना प्रतापगढ रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी थाना प्रतापगढ लोकेन्द्र सिंह हैड कानि 511 पुलिस थाना प्रतापगढ रमेश चंद्र हैड कानि 317 पुलिस थाना प्रतापगढ राहुल पंचाल कानि 37 पुलिस थाना प्रतापगढ़ । मुकेश कुमार कानि 372
पुलिस थाना प्रतापगढ टीम द्वारा की गई कार्यवाही : – घटना को गंभीरता से लेते हुए शहर कोतवाल रविंद्र सिंह पुनि ० ने अलग अलग टीमों का गठन कर संदिग्धों पर निगरानी रखने बाबत् रवाना किया गया जिस पर एक टीम ने असलम पिता रशीद व यासीन पिता हम्मीद निवासीयान बसाड़ थाना प्रतापगढ़ की भुमिका संदिग्ध लगी जिस पर दोनों को डिटेन कर मनावैज्ञानिक व आधुनिक तरीके से पुछताछ की गई तो गांव खडीयाखेडी से कुओं पर लगी मोटरों से कंबल काट कर चोरी करना स्वीकार किया । दोनों को गिरफतार किया जाकर हर दोनों से अनुसंधान जारी है ।