कुत्सित राजनीति करने वालो के मुंह पर तमाचा है रायपुर का सैलाब : विधायक रामलाल मीणा

रायपुर दीपावली मिलन समारोह में उमड़ा जन सैलाब कोटक महिंद्रा के सहयोग से 40 विद्यालयों में 50 इंच एलइडी TV वितरित की ।
दिवाली मिलन समारोह व विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह हुआ संपन्न ।
प्रतापगढ़। ग्राम पंचायत रायपुर में प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य व प्रतापगढ़ जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा के विशिष्ट आतिथ्य में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन हुआ संपन्न। इस अवसर पर प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा व जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा के कर कमलों से विभिन्न विकास कार्यों के साथ रायपुर के 33 केवी जी.एस.एस लोकार्पण किया । जानकारी देते हुए कांग्रेस जिला प्रवक्ता व विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने बताया कि प्रतापगढ़ से ही विधायक रामलाल मीणा के साथ प्रतापगढ़ सुहागपुरा अरनोद सहित सभी पंचायत समितियों उपखंड के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी डीजे के साथ रायपुर पहुंचे। जगह-जगह सभी ग्राम पंचायतों व गांव में विधायक रामलाल मीणा का भव्य ढोल नगाड़ों के साथ व साफा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया गया । रायपुर दीपावली मिलन समारोह में उमड़ा जन सैलाब कोटक महिंद्रा के सहयोग से 40 विद्यालयों में 50 इंच एलइडी TV वितरित की ।
दिवाली मिलन समारोह के अवसर पर विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि मैरा संकल्प था आपका बेटा आपका भाई घर घर तक पानी पहुंचाएगा वो आज साकार हो रहा हैं। जिस सुदूर क्षेत्र को 35 सालों तक कोई पूछने वाला नहीं था मैंने चुनाव जीतते ही बोल दिया था ये दलोट क्षेत्र में दिल मे बसता हैं यहाँ मुझे सबसे ज्यादा स्नेह और आशीर्वाद मिलता हैं इस क्षेत्र के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखूँगा । आज प्रतापगढ़ विकास के क्षेत्र में किसी जिले से कम नहीं हैं । महज तीन वर्षो में पांच पांच कॉलेज, तीन पंचायत समितिया 70 ग्राम पंचायतों के साथ किसानों को दिन में लाईट, पक्की सड़के और वो सबकुछ जो किसी ने सोचा नहीं था। शिक्षा हो चिकित्सा हो या पानी और बिजली की समस्या हर क्षेत्र में प्रतापगढ़ उत्तरोत्तर विकास कर रहा ये केवल आपके एक सही निर्णय का नतीजा हैं । आपका जितना स्नेह और आशीर्वाद मुझे मिलता हैं मेरी जिम्मेदारी बढ़ती जाती हैं । कुत्सित राजनीति करने वालो के मुंह पर तमाचा है रायपुर का सैलाब आज भाजपा के लोग और अन्य पार्टियों के लोग इस जन सैलाब को देखकर कह रहे होंगे कि हमने भी उस समय विकास करवाया होता तो आज हमारी यह दुर्गति नहीं होती ।
जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा ने कहा कि अभी तो बहुत समय बाकी है विधानसभा चुनाव आने से पूर्व प्रतापगढ़ जिले में कोई कमी नहीं रहेगी हर तरफ विकास ही विकास होगा न सड़कों की कमी रहेगी न पानी की कमी रहेगी ना बिजली की कमी रहेगी सभी समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य सुरेंद्र चंडालिया अरनोद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरुण सिंह चुंडावत प्रतापगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह गुर्जर दलोट प्रधान श्यामा बाई मीणा अरनोद प्रधान समरथ मीणा और यार बदल दो अरनोद दलोट धमोतर प्रधान प्रतिनिधि गोपाल मीणा जिला परिषद सदस्य पिंकेश पटवा पूर्व जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी नारायण पाटीदार जिला उपाध्यक्ष शिवलाल पाटीदार जिला उपाध्यक्ष अशोक भावसार जिला उपाध्यक्ष खान शेद खान सुहागपुरा उप प्रधान प्रतिनिधि प्रभु लाल मीणा अरनोद प्रधान कैलाश भाटी उप प्रधान बृजेंद्र सिंह सहित सभी जिला कांग्रेस पदाधिकारी गण सभी ब्लॉकों के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी गण नगर कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी गण सभी कांग्रेस अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण जिला परिषद सदस्य गण सभी पंचायत समिति सदस्य गण सभी पंचायत समितियों के प्रधान गण सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच गण वार्ड पंच सभी नगर परिषद पार्षद गण सभी इकाई अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सभी इकाई व बूथ के पदाधिकारी गण समस्त कांग्रेस कार्यकर्तागण एवं मीडिया के साथी सहित गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे हैं ।