कुरकुरो के पैकेट की आड़ में 2 क्विंटल 36 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा से भरी ईको जप्त

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ व तस्करों के खिलाफ कार्यवाही के अभियान के क्रम में थानाधिकारी थाना रठांजना मुशी मोहम्मद मय टीम द्वारा एक मारूती ईको नम्बर आरजे 27 सीएच 8139 मे भरे 11 काले प्लास्टिक के कट्टों में भरे हुए कुल 2 क्विंटल 36 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा तथा ईको वैन को जब्त कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 27.06.2023 को मगरोठा गांव थाना रठांजन में एक ईको गाडी लावारिस
पडी होने की सूचना पर थानाधिकारी मुंसी मोहम्मद को मिली। जिस पर थानाधिकारी थाना राठांजना मय जाब्ते के मगरोठा से छेरी जाने वाले कच्चे रोड़, मगरोडा गांव से करीब 500-700 मीटर की दुरी पर पहुचे, जहा अन्धेरे में एक मारूती ईको वेन जिसके नम्बर प्लेट पर आरजे 27 सोएच 8139 लिखे हुये दिखाई दिये । मारुती ईको वेन रोड पर लावारिस हालत मे खड़ी मिली। आसपास के क्षेत्र में तलाश करने पर कोई भी व्यक्ति नही मिला। बाद में मारूती ईको वैन को चैक किया तो उक्त ईको गाडी में पीछे की सीटे नहीं हो पीछे बच्चों के खाने की सामग्री कुरकुरे पारदर्शी थैली में रखे दिखाई दिये तथा उनके नीचे काले रंग के कट्टे भरे हुए मिले जिनको बाहर निकाल कर गिना तो 11कट्टे पाये गये। उन कट्टों को खोलकर देखा गया तो सभी कट्टो में अधकुचला अफीम डोडाचुरा भरा होना पाया गया। उक्त डोडाचुरा ईको मारूती वेन जिसके नम्बर प्लेट पर आरजे 27 सीएच 8139 नम्बर अंकित हो मे अवैध रूप से रख कर परिवहन करना पाया गया। वाहन में मिले डोडाचुर कट्टों का तोल किया तो सभी 11 कटटों मे भरा डोडाचुर का कुल वजन 2 क्विटल 36 किलोग्राम हुआ। जिसे जब्त किया गया तथा डोडाचुरा परिवहन में प्रयुक्त की गई मारूती ईको वैन को भी जब्त किया गया। प्रकरण संख्या 114/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। प्रकरण में जब्तशुदा वाहन को मौके पर छोड़ भागे व्यक्ति व वाहन स्वानी के सम्बन्ध में अनुसंधान व तलाश जारी है।