प्रतापगढ़

कुष्ट रोग की रोकथाम हेतु जागरूकता पखवाड़ा 30 जनवरी से

कुष्ट रोग की रोकथाम हेतु जागरूकता पखवाड़ा 30 जनवरी से

प्रतापगढ़, 29 जनवरी। राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलने वाला जागरूकता पखवाड़ा रविवार से शुरू होगा। जिला कलक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा नगरपरिषद प्रांगण में कुष्ठ रोग पर
जानकारी देकर कुष्ठ रोगियों से भेदभाव नहीं करने की शपथ दिलाएंगे।

जिला कलक्टर ने बताया की सरकार कुष्ट रोग उन्मूलन के लिए और अधिक सशक्त और कारगर उपाय कर रही है। इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि कुष्ठ रोग से ग्रस्त किसी भी व्यक्ति से भेदभाव नहीं करना चाहिए। हम सभी का यह दायित्व है कि कुष्ट रोग के संबंध में फैली भ्रांतियों को समाज मे न पनपने दे ।
इस अवसर पर उन्होंने बताया रविवार को सभी ग्राम पंचायतों पर कुष्ठ रोगियों को उपचार दिलाने एवं उनसे भेदभाव नहीं करने की शपथ दिलवाई जाएगी।
सीएमएचओ डॉ वी डी मीना ने बताया की राष्ट्रीय कुष्ट रोग उन्मूलन पखवाड़े का आयोजन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 30 जनवरी से 13 फरवरी तक किया जाना है। जिसके अंतर्गत जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिले में कुष्ट रोग से ग्रसित व्यक्तियों की पहचान एवं उपचार किया जाएगा। साथ ही इसके संबंध में फैली भ्रांतियों को भी चिकित्साकर्मिको द्वारा दूर किया जाएगा। इस दौरान विभाग द्वारा पर घर जाकर आशा सहयोगिनी एवं एएनएम के माध्यम से कुष्ट रोगियों की पहचान की जाएगी साथ ही कुष्ठ रोग के प्रति आमजन को जागरूक भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सा संस्थानों पर कुष्ठ रोग उपचार के लिए दवा भी निःशुल्क उपलब्ध है। शरीर पर बदरंग सुन्न चकत्ते ये कुष्ठ रोग के लक्षण है। इसकी पहचान होते ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से सम्पर्क करना चाहिए। इलाज में देरी अपंगता भी हो सकती है ।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button