कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय कृषक गोष्ठी आयोजित

Chautha [email protected] Kapasan News
आकोला
कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजनान्तर्गत साण्डेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे आयोजित एक दिवसीय कृषक गोष्ठी में उपस्थित किसानो को सांसद सीपी जोशी ने किसानों को सम्बोधित किया।
भारत कृषि प्रधान देश है कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, किन्तु सिर्फ परंपरागत खेती से अर्थव्यवस्था तेजी से नहीं बढ़ सकती इसके लिए आवश्यकता है कृषि के सारे तरीके एवं विकल्प एक साथ प्रयोगशाला से खेतों तक प्रयुक्त हो, बागवानी के साथ साथ मत्य्सपालन, पशुपालन, मधुमक्खी पालन, आदि एक साथ कृपक अपनाये। प्रधानमंत्री मोदी ने कृषकों के हित में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का किसान सम्मान योजना, किसान मानधन योजना कई योजनाएं लागू कर सीधे किसानों के खातो में पैसा भेजा जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजनान्तर्गत आयोजित एक दिवसीय कृषक गोष्ठी में उपस्थित किसानो को सम्बोधित करते हुए सांसद सी.पी जोशी व्यक्त किये।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए भूपालसागर प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत ने कृषकों को अधिक से अधिक बगीचे लगाने की सलाह दी। गोष्ठी में सांसद सी पी जोशी, प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत, पंचायत समिति सदस्य चमन खटीक, प्रभुलाल माली, आकोला सरपंच तारा मालीवाल उप सरपंच भेरूलाल जाट, मुरला सरपंच भैरु लाल जटियां, एव उपस्थित अतिथितियों का स्वागत उपस्थित किसान नारायण जाट, हीरा लाल तेली, म़ांगी लाल जाट, सम्पत जाट, ओंकार लाल जाट द्वारा साफा बन्धवाकर सम्मान किया गया। किसान गोष्ठी में सहा. कृषि अधिकारी प्रभुलाल खटीक ने किसानों को जैविक खेती तथा कमलेश विजयवर्गीय ने मृदा संरचना, जगदीश आट कृषि पर्यवेक्षक जाशमा ने विभागिय विभिन्न योजना की जानकारी, एवं कृषि पर्यवेक्षक सत्येन्द्र कुमार गौड़ आकोला ने फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारियां दी। किसान गोष्ठी में गोविन्द लाल शर्मा, गोवर्धन लाल चौधरी, गोवर्धन लाल जाट, सत्यनारायण मालीवाल, बालूराम शर्मा, शिवशंकर उपाध्याय, सोहनलाल चौधरी, सुखलाल जाट कृषि पर्यवेक्षकों ने विभागिय गतिविधियों की जानकारी दी।गोष्ठी का संचालन सत्येन्द्र कुमार गौड़ ने किया