राजस्थान

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने किया प्रतापगढ़ के बायपास का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण से राजस्थान प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करने हेतु हम कटिबद्ध : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गड़करी

प्रतापगढ़। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने प्रतापगढ़ के दशहरा मैदान में प्रतापगढ़ के बहुप्रतीक्षित बायपास के शिलान्यास सहित 5625 करोड़ रुपए की सड़कों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोदी सरकार के ऐतिहासिक व सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। प्रतापगढ़ भाजपा जिला प्रवक्ता हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया की केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गड़करी ने बायपास के शिलान्यास व भारतीय जनता पार्टी प्रतापगढ़ द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के सफलतम एवं ऐतिहासिक 9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की साँवरिया सेठ के दर्शन करने से भाग्य खुल जाता है तो आज सांवरिया सेठ के आशीर्वाद से मोदी सरकार द्वारा 5600 करोड़ रुपये की सड़कों व अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ, जिसमे प्रतापगढ़ का 195 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे प्रतापगढ़ के बहुप्रतीक्षित बायपास का भी शिलान्यास किया गया।
केंद्रीय मंत्री गड़करी ने कहा कि स्थानीय सांसद एवं राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मेरे प्रिय मित्र हैं, इसलिए वह मुझसे जो भी मांग रखते हैं, मैं उन्हें देने में तनिक भी देर नहीं लगाता हूँ। आज देश में जो कुछ विकास कार्य हो रहा है, उन सभी विकास कार्यों का श्रेय देश की जनता को जाता है। राजस्थान की जनता ने दिल खोलकर मोदी जी को 2014 व 2019 में आशीर्वाद दिया और भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को जीता कर संसद में भेजा तभी आज भारत की बदलती तस्वीर नजर आ रही है, आज भारत प्रगति पथ पर आगे बढ़ चुका है और विश्व में अपना एक उच्च मुकाम कायम कर चुका है।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने चित्तौड़गढ़ सहित संपूर्ण राजस्थान की शौर्यता और वीरता के इतिहास को नमन किया।केंद्रीय मंत्री गड़करी ने चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़ में काफी कार्यो को मंजूरी प्रदान की। जिसमे चित्तौड़गढ़ के बायपास की स्वीकृति की और साथ ही सेंट्रल रोड़ फंड के तहत 2250 करोड़ रुपयों की सड़कों की मंजूरी दी।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने विशाल सभा को संबोधित करते हुए निम्बाहेड़ा से प्रतापगढ़ व घटोल, बांसवाड़ा होते हुए दाहोद तक कि आरओबी सहित 14 आरओबी को मंजूरी दी और चौड़ीकरण करने की भी मंजूरी प्रदान की। साथ ही प्रतापगढ़ से जावरा दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस-वे तक सड़क मार्ग की डीपीआर बनाने की भी स्वीकृति प्रदान की गयी।
केंद्रीय मंत्री गड़करी ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के विकास के लिए समर्पित सरकार है, मोदी सरकार जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान के ध्येय वाक्य पर सेवारत है।
गड़करी ने इन्नोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप, साइंस, टेक्नोलॉजी, रिसर्च, सक्सेसफुल प्रेक्टिस को मजबूती के साथ कायम किया जाता है, तो हमारा भविष्य मजबूत होगा।
केंद्रीय मंत्री गड़करी ने कहा की हमारा किसान सिर्फ अन्नदाता नहीं ऊर्जादाता भी बनेगा, क्योंकि किसान अपनी उपज से अब उर्जा भी पैदा करेंगे, ऐसा प्रावधान मोदी सरकार ने किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार अब इथेनॉल के माध्यम से गाड़ियां चलाने का प्रयास कर रही है, जिसमें 60 प्रतिशत एथेनॉल और 40 प्रतिशत बिजली होगी, उसका एवरेज देखेंगे तो 15 रुपये लीटर में पेट्रोल मिलेगा, जिससे जनता का भला होगा, किसान उर्जादाता बनेगा और देश का प्रदूषण कम होगा व लाखो करोड़ के आयात में कमी आएगी और वो रुपया किसानों के घर में जाएगा, जिससे गांव संपन्न बनेंगे और गांव के किसान के बेटे को रोजगार मिलेगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का टर्नओवर 7.5 लाख करोड़ है, जिसमें साढ़े चार करोड़ युवाओं को रोजगार मिला हुआ है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री केंद्र व राज्य सरकार को सबसे ज्यादा जीएसटी देती है। मोदी सरकार ने यह तय किया है की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को 15 लाख करोड़ रुपए के टर्नओवर की इंडस्ट्री बनाएंगे, जिससे दस करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मोदी सरकार की 9 वर्षों के सफलतम और ऐतिहासिक कार्यकाल का गौरवगान करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना में करोड़ों लोगों को योजना का लाभ मिला, उज्वला योजना में 10 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन मिले। जन-धन योजना के माध्यम से 50 करोड़ गरीबों के खाते खोले गए, स्वच्छ भारत अभियान के तहत 12 करोड़ शौचालय बनाए गए। 11 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि दी गयी, जिसमें 80 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति व ओबीसी वर्ग हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ से अधिक लोगों को पक्के मकान दिए गए। हर घर नल से जल योजना के तहत 12 करोड़ लोगों को नल का कनेक्शन देने का काम मोदी सरकार ने किया।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मोदी सरकार करीबन तीन लाख करोड रुपए से अधिक लागत के हाईवे राजस्थान में बना रही है।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जो कार्य कांग्रेस 60 सालों के शासन में नहीं कर पायी वह कार्य मोदी सरकार ने 9 साल में करके दिखाया, यही सबसे बड़ी बात है। मोदी सरकार जाति, धर्म, पंथ, लिंग से ऊपर उठकर सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के माध्यम से कार्य कर रही है। मोदी सरकार बिना भेदभाव किए समाज में सामाजिक व आर्थिक क्षमता प्रस्थापित करने का कार्य कर रही है, जिससे आर्थिक और सामाजिक विषमता से मुक्ति समाज को मिलेगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान में बुनियादी संरचना के विकास को और तेजी देते हुए आज प्रतापगढ़ में 5,625 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश से 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी सहित अन्य सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की उपस्थिति में लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
राजस्थान के प्रगति का आलेख उन्नत करने वाली 3,775 करोड़ रुपए की लागत की और 219 किमी कुल लंबाई की 4 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का आज लोकार्पण हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर किशनगढ़ से गुलबापुरा सेक्शन इस 6-लेन परियोजना से अजमेर तथा भीलवाड़ा जिलों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में गति मिलेगी। गुलाबपुरा से चित्तौडगढ़ सेक्शन के 6-लेन बनने से भीलवाड़ा तथा चित्तौडगढ़ इन जिलों की उदयपुर, जयपुर और कोटा क्षेत्रों की आपसी कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी। फतेहनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग 162ए पर 4-लेन आरओबी के निर्माण से रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। सीआरआईएफ के तहत मंडरायल में चंबल नदि पर हाई लेवल ब्रीज के निर्माण का आज लोकार्पण हुआ है। इस पुल के बनने से राजस्थान में मंडरायल, करौली तथा मध्य प्रदेश में सबलगढ़ के बीच सदाबहार कनेक्टिविटी बनी रहेगी।
इसके साथ ही 1850 करोड़ रुपए की लागत वाली और 221 किमी कुल लंबाई की 7 परियोजनाओं का आज शिलान्यास किया गया है। इन परियोजनाओं से सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल नाथद्वारा से उदयपुर हवाई अड्डे के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। प्रतापगढ़ बाईपास के निर्माण से शहर के अंदर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। रास से ब्यावरा तक के मार्ग के बनने से भीलवाड़ा की तरफ जाने वाले वाहनों को सुविधा मिलेगी। डूंगरपुर, उदयपुर और बांसवाड़ा क्षेत्र के आदिवासी क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। सांगवाड़ा एवं गढ़ी में बाईपास के निर्माण से डूंगरपुर-बांसवाड़ा की दूरी 10 किमी कम हो जाएगी। ब्यावर-गोमती मार्ग में टोडगढ़ वाईल्ड लाइफ सेंचुरी में 13 एनिमल अंडरपास का निर्माण होगा, जिससे वाहनों के कारण वन्य जीवों को समस्या नही होगी।
राजस्थान में सीआरएफ के तहत 2250 करोड़ की लागत से 74 परियोजनाओं को मंजुरी देने की घोषणा की गई। इन परियोजनाओं का काम जल्द ही शुरु होगा।
भारतीय जनता पार्टी की विशाल जनसभा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी ने भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने बीते 9 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र सहित संपूर्ण राजस्थान में किए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को बताया व कहा कि मोदी सरकार ने प्रतापगढ़ में केंद्रीय विद्यालय, पासपोर्ट ऑफिस, बहुप्रतीक्षित बायपास, मॉडल स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, रेलवे लाइन का फाइनल सर्वे, करोड़ों रुपये के जलजीवन मिशन के कार्यो सहित अन्य विकास कार्यों की सौगात प्रतापगढ़ को दी है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी ने उपस्थित जनसमुदाय एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से संकल्प दिलवाया कि आने वाले 2023 व 2024 के राजस्थान विधानसभा व लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का कमल ऐतिहासिक रूप से खिलाकर देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान देंगे। साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र सहित राजस्थान को 5625 करोड़ रुपए से अधिक की सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
भारतीय जनता पार्टी प्रतापगढ़ द्वारा आयोजित विशाल जनसभा का अध्यक्षीय स्वागत उद्बोधन भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने दिया, जिसमें उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का प्रतापगढ़ आगमन पर स्वागत किया व प्रतापगढ़ जिले को सड़कों में मिली करोड़ो रुपयों के सौगातो के लिए धन्यवाद दिया।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर प्रतापगढ़ के दशहरा मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ – प्रतापगढ़ के स्थानीय सांसद सीपी जोशी, भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं राजसमंद सांसद दिया कुमारी, बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, जिला संगठन प्रभारी प्रवीण खंडेलवाल, प्रतापगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, चित्तौड़गढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, विधायक ललित ओस्तवाल, हरेंद्र निनामा, अमृतलाल मीणा, जिला परिषद के नेता प्रतिपक्ष हेमंत मीणा, पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष खेतसिंह मीणा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेश शर्मा, जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया, प्रदीप उपाध्याय, नारायण निनामा, प्रतापगढ़ प्रधान रमेश मीणा, धरियावद प्रधान हकरीदेवी मीणा, नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर, नगर मंडल अध्यक्ष रितेश सोमानी आदि मंचस्थ रहे। भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के सफलतम और ऐतिहासिक 9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित जनसभा में हजारों की संख्या में जनवेदनी उपस्थित रही, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित महिलाए, युवा एवं किसान भी सम्मिलित रहे।
भाजपा की विशाल जनसभा का संचालन जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया ने किया एवं आभार प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल ने प्रकट किया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button