नीमच

केक काट कर पूर्व भारतीय कप्तान धोनी का 42 वा जन्मदिन मनाया।

Chautha samay @singoli news

सिंगोली। 7 जुलाई को पूरे विश्व में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विशेष दिन है।
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अब तक के सबसे सफलतम कप्तान माने जाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सिंगोली क्रिकेट स्टार खेल प्रेमी एवम युवाओं द्वारा न्यू बस स्टैंड स्थित आदर्श ज्यूस सेंटर पर उत्साहपूर्वक धूमधाम से केक काट कर आतिशबाजी चलाकर जन्मदिन मनाया गया।धोनी क्रिकेट इतिहास के सफलतम कप्तानों में से एक हैं उन्होंने कप्तानी के क्षेत्र में नई उपलब्धियों को हासिल किया है,
उनकी कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी खिताब भी जीते धोनी ने अपने खेल से दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बनाई है यही कारण है कि देश भर के खेल प्रेमी आज भी धोनी के खेल एवम विपक्षी टीम के खिलाफ उनकी रणनीति को याद करते हुए प्रेरित होते हैं धोनी को अपने शांत स्वभाव के कारण कैप्टन कूल भी कहा जाता है एमएस धोनी क्रिकेट जगत के सबसे सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने जाने वाले खिलाड़ी है। इस दौरान खेलप्रेमी युवाओं में अजय शर्मा,दीपक पांडे, रौनक टेलर, अर्जुन सोनी, धर्मेंद्र पांडे,दीपक सेन, विक्की विश्वास, निखिल गोस्वामी,धीरज टेलर,भुरू सोलंकी, उत्कर्ष धाकड़, पिंटू वसीटा, अभिषेक मलिक, नरेंद्र धाकड़, चिराग नागोरी,नकुल नायक,अमन लबाना,रवि व्यास सहित सिंगोली क्रिकेट स्टार के खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button