केबीनेट मंत्री सकलेचा 18 सितंबर को करेगे अरनिया से मिंडकी महादेव तक डामरीकृत सड़क का भूमि पूजन।

Chautha samay @singoli news
क्षैत्र वासियो का वर्षो पुराना सपना होगा साकार।
सिंगोली। तहसील क्षैत्र एवं प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम पंचायत धारड़ी के अरनिया गांव से प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मिंडकी महादेव तक डामरीकृत सड़क स्वीकृत हुई है।
और दिनांक 18 सितंबर को मध्यप्रदेश के केबीनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा इस स्वीकृत सड़क का भूमि पूजन करेगे। मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की अंतिम पंचायत जो राजस्थान से बिल्कुल सटी हुई है। इस पंचायत क्षैत्र का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मिंडकी महादेव जो मध्यप्रदेश और राजस्थान की सरहद पर स्थित होकर चमत्कारिक तीर्थ है। इस स्थान पर आने जाने के लिए भक्तो को काफी लम्बी दुरी पार कर जोगणिया माता वाले रास्ते से आना पडता था। क्षैत्र वासियो द्वारा अपने क्षैत्रिय विधायक एवं केबीनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से इस तीर्थ पर जाने के लिए अरनिया से सिधे मिंडकी महादेव तक सड़क की मांग वर्षो से की जा रही थी। मांग के समय क्षैत्र के लोगो को ये मांग पुरी होना एक सपना सा लग रहा था परन्तु क्षैत्रिय विधायक एवं केबीनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के अथक प्रयास रंग लाए ओर आज इस क्षैत्र के लोगो का सपना था वो साकार होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार 3.99 किलोमीटर की सड़क हेतू शासन ने 377.76 लाख रुपए की स्वीकृती प्रदान की है जो अरनिया से मिंडकी महादेव होते उपर गौशाला तक डामरीकृत सड़क बनेगी सड़क निर्माण का ठेका भी हो चुका है और लोक निर्माण विभाग की देखरेख मे आर के इंडस्ट्रीज इन्दौर इस कार्य को पुरा करेगी। सड़क का भूमि पूजन कार्यक्रम दिनांक 18 सितंबर दोपहर 3 बजे ग्राम अरनिया मे आयोजित है जिसमे मुख्य अतिथि केबीनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के हाथो भूमि पूजन विधी विधान से किया जाएगा कार्यक्रम मे बतौर विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शम्भूलाल धाकड जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ महामंत्री पारस जैन राधेश्याम मेघवंशी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत पालिवाल सरपंच टीना बाई दिनेश धाकड़ सहित अनेक लोग उपस्थित रहेगे।